सुपरस्टार Ritesh Pandey ने गाया सैड सॉन्ग Piritiya Ke Maral, गाना हो गया वायरल By Mayapuri Desk 09 Sep 2023 | एडिट 09 Sep 2023 08:11 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी गायकी के चुनिंदा लोकप्रिय गायक में से एक रितेश पांडेय का नया गाना "पिरितिया के मारल" आज रिलीज कर दिया गया है. यह गाना सैड सॉन्ग है, जो सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. गाने में रितेश पांडेय की आवाज बेहद दर्द भरी है जो लोगों के दिलों को टच करती है. गाने की मेकिंग काफी अलग और आकर्षक तरीके से की गई है जो गाने का मुख्य आकर्षण भी है. इस खूबसूरत गाने के म्यूजिक वीडियो में रितेश के साथ तोशी और कोमल सोनी नजर आ रही हैं. गाने को 90s के तर्ज पर फिल्माया गया है लेकिन इसके संवाद मौजूदा दौर से बेहद रिलेट करते हैं. ?si=QBHZO6xs20xMJZhO वहीं, गाना "पिरितिया के मारल" को लेकर रितेश ने कहा कि गाने के लिरिक्स और भाव बेहद सेंटीमेंटल है. इस गाने के जरिए हमने दर्द की विधा को अपने फैंस के सामने प्रस्तुत किया है जो उन्हें पसंद आ रही है और उम्मीद है कि वह सभी मिलकर मेरे इस गाने को बड़ा हिट बनाएंगे. उन्होंने कहा कि गाने की मेकिंग में सबों ने बेहद मेहनत की है. रितेश ने सारेगामा हम भोजपुरी का तौर पर आभार जताया है और कहा है कि इस चैनल का मेरी लाइफ में महत्वपूर्ण योगदान है. इस चैनल ने भोजपुरी गीत संगीत की दुनिया में आमूल चूल परिवर्तन लाया जिसके बाद से पूरी दुनिया एक बार फिर से भोजपुरी इंडस्ट्री की कायल है. मेरे भी गाने लगातार समय-समय पर इस चैनल से आते रहते हैं. इस चैनल से मेरा पुराना नाता है और मुझे लगता है यह चैनल ऐसे ही फले फूले और आगे बढ़ता रहे. रितेश ने कहा कि चैनल के साथ-साथ आप हमारे इस गाने को भी खूब प्यार और आशीर्वाद दें जिससे हमारा मनोबल बढ़ा रहे. और हम आने वाले दिनों में और एक से बढ़कर एक गाना लेकर आपकी सेवा में हाजिर रहें. प्रोडक्शन अजय यादव का है. आपको बता दें कि गाना "पिरितिया के मारल" को रितेश पांडे ने अपनी आवाज दी है तो सोनू सुधाकर ने इसके लिरिक्स लिखे हैं और जिसे संगीतबद्ध किया है अभिषेक तिवारी ने. इस गाने के पीआर रंजन सिन्हा हैं. वीडियो डायरेक्टर आशीष यादव है जबकि कोरियोग्राफी अनुज मौर्य ने की है. #Bhojpuri Cinema #bhojpuri News Hindi #bhojpuri songs #bhojpuri actor ritesh pandey #piritiya ke maral bhojouri song #bhojpuri sad songs online हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article