रोहतास के बीहड़ में "DFO" बन कर जाएंगे अभिनेता Yash Kumar, जानिए क्या है मामला

author-image
By Mayapuri
रोहतास के बीहड़ में "DFO" बन कर जाएंगे अभिनेता Yash Kumar, जानिए क्या है मामला
New Update

भोजपुरी फिल्मों में यूनिक स्टार के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता यश कुमार डिवीजिनल फॉरेस्ट ऑफीसर  "डी एफ ओ" बनकर बिहार के उग्रवाद प्रभावित रोहतास जिले के पहाड़ी और बीहड़ इलाकों में जाने वाले हैं. यश कुमार की पोस्टिंग रोहतास जिले के पहाड़ों के जंगलों में हुई है जिसे नक्सल प्रभावित एरिया भी माना जाता रहा है. सिनेमा पर्दे से दूर  "डी एफ ओ" बन जंगल पहाड़ के बीच जाने की बात से भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है कि आखिर क्या वजह है कि यश कुमार को ऐसे जगहों पर जानने की जरूरत पड़ गई? 

यह सवाल भी बेहद जायज है लेकिन हम बता दें कि यश कुमार कोई सरकारी सर्विस ज्वाइन नहीं कर रहे बल्कि उनकी फिल्म  "डी एफ ओ" की शूटिंग इन दिनों रोहतास जिले के पहाड़ों में चल रही है, जहां उनके साथ अभिनेत्री फलक खान और विलेन के किरदार में अक्सर नजर आने वाले देव सिंह भी शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म  "डी एफ ओ" के शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी आउट हुई हैं, जिसमें क्लैपबोर्ड के साथ फिल्म का मुहूर्त होते दिखाई दे रहा है. 

वहीं इस फिल्म को लेकर यश कुमार ने बताया कि  "डी एफ ओ" एक काल्पनिक घटना पर आधारित फिल्म है, जिसकी कहानी बेहद नायाब और मनोरंजक है. इस फिल्म में मेरा किरदार काफी अहम है और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित भी हूं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और मैं कोशिश करूंगा कि फिल्म की कहानी के साथ न्याय करते हुए दर्शकों को एक असाधारण मनोरंजन वाली फिल्म दे सकूं. मुझे लगता है कि इस फिल्म की कहानी रोहतास ही नहीं पूरे भोजपुरिया समाज को अपने साथ जोड़ेगी. इस फिल्म की कहानी को लेकर अभी ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि फिलहाल अभी हम सभी अपने अपने किरदारों के साथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

गौरतलब है कि कैप्टन वीडियो प्राइवेट लिमिटेड के बैनर से बन रही फिल्म "डी एफ ओ" में यश कुमार,  फलक खान और देव सिंह के साथ सोनू पांडे, पूजा गुप्ता, प्रज्ञा सिंह, पूजा पांडे, वीरेंद्र झा, अभिषेक सिंह, साइना, हमीद राज प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जबकि फिल्म के सिनेमैटोग्राफर जहांगीर हैं. इस फिल्म के निर्देशक एक बार फिर से अजय सिंह हैं, जबकि निर्माता गोपाल ठक्कर अमित गुप्ता और अखिलेश सिंह हैं. फिल्म केपीआरओ रंजन सिन्हा है. यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

#Yash Kumar #DFO #about Yash Kumar #Actor Yash Kumar #DFO film
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe