वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स में हुई अभिनेत्री लवली काजल की एंट्री By Mayapuri Desk 19 Jul 2023 | एडिट 19 Jul 2023 10:40 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सिनेमा जगत में एक क्रांति ला देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हमेशा ही कुछ नया और अनोखा करती रही है. कंपनी हमेशा से ही नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान करती आई है. इसी कड़ी में अब भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल अदाकार लवली काजल वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हैं. जीहां लवली काजल को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने एक्सक्लुसिवली साइन कर लिया है. अब लवली काजल कंपनी के नए प्रोजेक्ट्स नजर आने वाली हैं. उम्मीद की जाती है कि अब लवली काजल केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस म्यूजिक कंपनी के साथ ही फिल्म व एल्बमों की शूटिंग करेगी. वे इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री अभिनय करती नजर आ सकती है. वही कंपनी के बेहतरीन एलबम्स में भी अपना जलवा बिखेरती हुई नजर आएगी. वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं कि कंपनी प्रारंभ से ही अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करती आई है और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देती है. इसी तरह हमने लवली काजल के अंदर के कलाकार को पहचान कर उन्हें अपनी कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया है. और उन्होंने भी हमारे साथ काम करने पर सहमति जताई है, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. वही इस मौके पर लवली काजल ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ कर खुद को मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की बात ही कुछ और है इस कंपनी को बड़े बड़े सितारें दिए हैं शायद अब मेरा नाम भी उन बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हो जाये. मैं कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी का मैं जितना शुक्रियादा करूँ कम है. थैंक यू रत्नाकर सर कंपनी के किन किन प्रोजेक्ट पर लवली काजल काम करने वाली है. इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है. इससे पहले उन्होंने कंपनी के कई प्रोजेक्ट में काम किया है. लेकिन अब वे कंपनी के साथ एक्सक्लुसिवली जुड़ चुकी हैं. खैर देखना दिलचस्प होगा कि लवली काजल अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से क्या क्या नया पेश करती हैं. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article