Advertisment

राजकुमार आर पाण्डेय की "Agnisakshi "

author-image
By Mayapuri
New Update
Agnisakshi by Rajkumar R Pandey

भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की होम प्रोडक्शन साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म "अग्निसाक्षी"की शूटिंग इन दिनों मुम्बई के फ्यूचर स्टूडियों में जोरो से चल रही है. फ़िल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक राजकुमार आर पाण्डेय खुद ही है, जबकि फ़िल्म के संगीत उन्होंने ही दिया है. फ़िल्म के मुख्य किरदार में रॉकिंग स्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू, अक्षरा सिंह, तनुश्री चटर्जी व अन्य कलाकार नज़र आने वाला है

Advertisment

उल्लेखनीय यह है कि राज कुमार आर पाण्डेय उन बेशूमार निर्दर्शको में से एक है जिनकी फ़िल्मों को दर्शको का इंतजार हमेशा से रहती है. पिछले कई सालों में उन्होंने भोजपुरी स्क्रीन पर कई दर्जन हिट फिल्मों का निर्माण व निर्देशन कर चुके है, जो कि आज के यंग निर्देशकों के लिए एक चुनौती है.साईदीप फिल्म्स हमेशा से नये कॉन्सेप्ट और नई सोच की फिल्मो के बनाने में तत्तपर है.

फ़िल्म के अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिन्टू कहते हैं कि 'साई दिप फिल्म्स हमेशा से दर्शको को अपने फ़िल्म के माध्यम से भरपूर मनोरंजन करवाती रहती है.नई अंदाज और नई जोश के साथ एक और बेहरीन फ़िल्म "अग्निसाक्षी" का निर्माण कर रही है.जिसमे मेरे साथ भोजपुरी की दो आईकॉन क्वीन अभिनेत्री अक्षरा सिंह और तनुश्री चटर्जी नज़र आयेंगी.फ़िल्म पूरी तरह से सामाजिक और पारिवारिक पृष्ठ पर केंद्रित है'.

वही निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय कहते है. "अग्निसाक्षी" की स्टोरी बहुत ही दमदार है,जिसकी एक झलक इसकी टाईटल से पता चल रहा है. यह फ़िल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है'. फ़िल्म के डीओपी देवेन्द्र तिवारी, संकलन सतोष हरावडे, डांस कानू मुखर्जी, पीआरओ सोनू निगम ,कला शेरा,प्रोडक्शन महेश उपाध्याय है.

Advertisment
Latest Stories