/mayapuri/media/post_banners/69b97cfa107a757700940eb9c7d63addcbed52838cb1d75d3151d837f700e31f.jpg)
भगवान भास्कर को समर्पित लोक आस्था के महापर्व छठ पर भोजपुरी की सुपर हॉट एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की मधुर कृति "छठी मईया करिहा दुलार" रिलीज हुआ है. अक्षरा सिंह यूं तो किसी परिचय की मोहताज नहीं, लेकिन इस छठ गीत के जरिए उन्होंने एकबार फिर से अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया है, जो छठ व्रत की लोकधुन को पिरोते हुए गीत "छठी मईया करिहा दुलार" लेकर आई हैं, जिसे कंपोज प्रजक्ता शुक्रे ने किया है. दोनों की जोड़ी इस गीत को और भी खास बनाती है. गाने में अक्षरा ने छठ मां की महिमा को नए अंदाज में प्रस्तुत किया है. यह गाना कुछ इस तरह का है कि अक्षरा सिंह के साथ गीतकार मनोज यादव की भी मेहनत कमाल को है.
/mayapuri/media/post_attachments/06c044e11216328628bdd88e4da993b4d7269d4d4e9795d08f420d8278682264.jpeg)
अक्षरा सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. साल का 365 दिन अक्षरा सिंह में सुर्खियां और प्यार बटोरने की क्षमता है. फिर चाहे वो फिल्म से हो या हर विधा के गानों की, अक्षरा सभी में पारंगत हैं और उनकी कला अब इस बार छठ गीत मधुर कृति "छठी मईया करिहा दुलार" में बखूबी देखा जा सकता है. इसको लेकर अक्षरा भी कहती हैं कि मैंने अब तक कईं छठ गीत गाएं हैं, लेकिन ये कुछ नया और अलग है.इसलिए मैं अपने फैंस और चाहने वालों से कहना चाहूंगी कि आप मेरे इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. इसमें आपको अक्षरा की आवाज आपकी दिल की आवाज जैसी महसूस होगी. इस गाने में छठी मां की महिमा का अभूतपूर्व प्रस्तुति है, जो हर किसी के छठ पूजा को यादगार कर देगा.
/mayapuri/media/post_attachments/42d388ea2acd887cdec690d599b81da2696bca410a32186003762d73fc3e295a.jpeg)
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का छठ गीत "छठी मईया करिहा दुलार" Namyoho स्टूडियो के ऑफिशियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है. यह रिलीज के साथ लोगों के बीच खूब पसंद भी किया जाने लगा है. यह प्रजक्ता शुक्रे की भावपूर्ण रचना और मनोज यादव के समृद्ध काव्य छंदों पर आधारित है. तो आप भी परंपरा के सार और दिल को छूने वाले गीत से प्रभावित होने के लिए तैयार हो जाइए.
?si=jevodCKNngQxPt47
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)