/mayapuri/media/post_banners/61b1c689433d29d23a93ce12ab02e2c8f8324ec3e845989b607769e744639218.jpeg)
भोजपुरी सुपर स्टार अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह का जलवा सावन में सर चढ़ कर बोल रहा है. अक्षरा एक के बाद एक सावन गीत लेकर आ रही हैं, जिसकी धुन पर उनके फैंस के साथ – साथ सावन मास में बोल बम जा रहे श्रद्धालु भी झूमते नजर आ जाते हैं. इसी बीच आज सोमवार के दिन अक्षरा सिंह ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है. गाने के बोल हैं - 'हमार जान महादेव', जो स्वर ओरिजनल भोजपुरी से रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह शिव भक्ति में लीन नजर आईं हैं. अक्षरा सिंह के गाने के साथ उनकी भाव भंगिमा इस गाने को और भी आकर्षक बनाने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/c788e8b296e639240586821324c967d4a037e370c5837ba01c7928ce6ed0e4a9.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/10e0b2e936b3052512a9175acbdfdbc2b8b68a801b64d98d0c7dff5cac81ba60.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/f7ea546b599f23e0af0f5c9048af1ca844d6008166a6df774f1bb8fc5b6977de.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/61a496ba13cd79da6a0e360d5689daeb9a5479c1b26818fd65829606fb25d6ae.jpeg)
वहीं, गाना 'हमार जान महादेव' को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि सावन को लेकर मैं हर साल उत्साहित रहती हूँ. भोले बाबा की पूजा – अर्चना तो मैं करती ही हूँ, साथ में उनके लिए गाना गाना मेरे लिए प्रेरणा का काम करती है. उनकी श्रद्धा में गाने दिल की गहराईयों से निकलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बाबा भोलेनाथ के भक्त मेरे गाने से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं और वे इसे प्यार भी देते हैं. अक्षरा ने कहा कि मेरा यह गाना 'हमार जान महादेव' भी सुंदर और कर्णप्रिय है. मैं सभी भक्त जनों से और भोजपुरी संगीत पसंद करने वाले श्रोताओं से आग्रह करूंगी कि आप हमारे गाने को जरूर प्यार दें. और इसे अपने परिवार के लोगों के साथ – साथ दोस्तों को भी सुनाएं. यही मेरी गाने की सफलता होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/324298b0681b07c49ed7dc2e9a98a41207c4e2e0a6cb48c0a7bb4b1ef47d9d42.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/655bd842658c18743f07a901b21c474106e4d21081e584f563c7b136a24643f5.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/d1677c5705ad993f32e89d6e29e59a65417298d32b854833343ddcc1c9e87017.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/416f5b71b5e5a34b7176604ea04503f695b876187ea6c38af2c1de5e679c38c7.jpeg)
आपको बता दें कि एक बार फिर से अक्षरा सिंह का गाना 'हमार जान महादेव' का गीत मनोज मतलबी ने बनाया है. मनोज अक्षरा के लिए इससे पहले भी एक से बढ़ कर एक गाने लिख चुके हैं. उनकी तरकश से यह खूबसूरत गाना भी निकला है. जहां अक्षरा की जुगलबंदी ने इस गाने को और भी बेहतरीन बना दिया है. गाने के संगीतकार गोविंद ओझा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. उन्होंने बताया कि सावन में आए अक्षरा के सभी गाने ब्लॉक बस्टर चल रहे हैं. यह गाना भी दर्शकों द्वारा सराहा जा रहा है. उम्मीद है जल्द भी यह गाना भी रिकार्ड बनाएगा.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)