'लहंगा जयपुरिया' में दिखी अभिनव तिवारी और मनीषा यादव की गजब की केमेस्ट्री

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'लहंगा जयपुरिया' में दिखी अभिनव तिवारी और मनीषा यादव की गजब की केमेस्ट्री

इन दिनों भोजपुरी सिनेमा जगत का डंका हर जगह पर बज रहा है. भोजपुरी फिल्मों और गानों का परचम देश मे ही नहीं बल्कि विदेशों में फहरा रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री की ग्रोथ देखकर बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन के कलाकार भी इस इंडस्ट्री का रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब से सावधान इंडिया, क्राइम, कहत हनुमान जय श्री राम, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जैसे टीवी सीरियल व बॉलीवुड वेब सीरीज अय्याश, हिंदी फिल्म झुमकी और भोजपुरी फ़िल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले  अभिनेता अभिनव तिवारी का दर्शकों के दिलों को छू लेने वाला भोजपुरी गाना 'लहंगा जयपुरिया' ZIFC म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस मनीषा यादव ने परफॉर्म किया है. इस गाने को सिंगर अभिनंदन प्रधान ने अपनी सुरीले आवाज में गाया है. 

गाने में मनीषा से अभिनव कहते है कि 'जब चलेलू ए रानी... बरसेला बदरा पानी... चेहरा लागे नूरानी...पहिनेलु सोना चानी... लागेलू कसम से जहर के पुड़िया... जान मारे लहंगा ये जयपुरिया....
गाने में अभिनव तिवारी कोट पैंट पहने हुए हैंडसम लुक में दिख रहे हैं और वहीं मनीषा यादव गाढ़े हरे रंग के जयपुरिया लहंगे में कयामत ढा रही है और अपनी अदाओं की बिजली गिरा रही हैं.
गाने का फिल्मांकन बेहद ही कमाल का है, वही इसकी लोकेशन भी जबरदस्त है. इसके साथ ही गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों का भी उपयोग किया गया है. यह गाना जितना सुनने में अच्छा लग रहा है, उतना ही देखने में मस्त लग रहा है. यानि कि यह वीडियो सांग बार बार देखा व सुना जा रहा है.

जिफसी म्यूजिक प्रस्तुत रोमांटिक वीडियो सांग 'लहंगा जयपुरिया' को सिंगर अभिनंदन प्रधान ने अपने मधुर आवाज सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है. वही इसके लिरिक्स आशीष तिवारी, संगीतकार मनदीप विश्वकर्मा हैं. इस सांग के निर्माता डीएम त्रिपाठी, सह-निर्मात्री अनुष्का दूबे हैं. वीडियो डायरेक्टर व कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा, डीओपी लवकेश विश्वकर्मा, एडिटर रिशु सिंह हैं. डीआई विजय सिंह ने किया है. सांग रिकॉर्डिंग, मास्टरिंग, मिक्सिंग रिदम म्यूजिक स्टूडियो, लखनऊ में संतोष कुमार वर्मा ने किया है. विशेष धन्यवाद चंदन उपाध्याय का है. पब्लिसिटी डिजाइन चंपारण ग्राफिक्स ने किया है.

Latest Stories