फ़िल्म 'My: Pride of Bhojpuri' से Amrapali Dubey और Nirhua का रोमेंटिक सेड सांग Piya Ke Bina Na Lage Jiya हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फ़िल्म 'My: Pride of Bhojpuri' से Amrapali Dubey और Nirhua का रोमेंटिक सेड सांग Piya Ke Bina Na Lage Jiya हुआ रिलीज

जहां भोजपुरी सिनेमा के लिए जुबली स्टार  दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन अम्रपाली दुबे की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी' मील का पत्थर साबित हो रही है। वही इस फिल्म के एक से बढ़कर एक गाने भी यूट्यूब पर छाए हुए हैं। जहां फिल्म में निरहुआ का अर्श से फर्श तक का सफर दिखाया गया है। वही इसके गाने दिल को छू लेने वाले हैं। जीहां जिओ स्टूडियो पर तहलका मचाने वाली फिल्म माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी से एक और गाना  वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया हैं। जिसके बोल है 'पिया के बिना ना लगे जिया'।

इस गाने में आम्रपाली दुबे की परफॉर्मेंस बाकई लाजवाब है। ये एक रोमांटिक सेड सांग हैं। जिसमें एक प्रेमिका अपने प्रेमी को बारिश में ढूंढ रही है। वो हर गली नुक्कड़ पर उसकी तलाश कर रही है। और जब वो मिल भी जाता हैं, तो निरहुआ अपनी प्रेमिका आम्रपाली की दिए हुए पैसे और रेन कोट लौटा देता हैं। गाने में आम्रपाली सड़कों पर पागलों की तरह गाती है कि तूही तू ता आवेला नजर हर केहू में हो...तूही तू ता आवेला नजर हर केहू में हो...प्रीतम रंगाईनी हाये राम तोहरे हो गइनी ये पगली के अब बुरा हाल बा.. जियर तोहरे बिना भइल काल बा...मोरबा बहाबे कजरा रोबे अँखियाँ...पिया के बिना ना लगे जिया...।

गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। गाने में एक प्रेमिका के दर्द को बहुत ही सुंदर तरीके से चित्रण किया गया है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'पिया के बिना ना लगे जिया' गाने को सिंगर प्रियंका सिंह और नाज़िम अली ने अपनी मधुर आवाज में गाया हैं। इसके लेखक प्यारेलाल यादव है। वही इसका रजनीश मिश्रा ने तैयार किया है। गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर है।  इस फिल्म के म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं। फिल्म का निर्माता ज्योति देशपांडे और निशांत उज्ज्वल हैं। फिल्म का निर्देशन व म्यूजिक रजनीश मिश्रा ने दिया है।

फिल्म की अगर बात करे तो इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा से 16 मई को रिलीज किया गया है। जिसमें एक बेटे का अपनी मां के प्रति समर्पण को बड़े ही सिंपल तरीके से दिखाया गया हैं। जिसमें एक बेटा अपनी मां के खातिर अपनी ऐशों आराम की जिंदगी छोड़कर एक भिखक्षुक का जीवन मजबूर हो जाता है। अब भोजपुरी इंडस्ट्री में मेकर्स बेहतरीन सब्जेक्ट पर काम करने लगे हैं। जिसका परिणाम है भोजपुरी फिल्म 'माई: प्राइड ऑफ भोजपुरी'। 

Latest Stories