/mayapuri/media/post_banners/091055624033ded1764cfd0c5251cfffef5eeca1edc2ccd7188a5d24561034ba.jpg)
रंग उत्सव होली के दिन ज्यों ज्यों नजदीक आ रहे हैं, त्यों त्यों भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री रंगों में सराबोर होती नजर आ रही है. तभी एक से बढ़कर एक होली गीत ने इस बार रंगों की खुमारी को बढ़ा दिया है, जिसमें भोजपुरी के नए जेनरेशन के सुपर स्टार अंकुश राजा कहां पीछे रहने वाले हैं. उन्होंने भी अपना होली गीत 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' रिलीज कर दिया है, जो तेजी से वायरल भी हो रहा है. अंकुश राजा का यह गाना ऑडियंस और उनके फैंस द्वारा खूब देखा जा रहा है. इस गाने होली की फुहार को अंकुश राजा ने नजाकत के साथ पेश किया है, जिसे देख या सुनकर कोई भी होली के गुलाल वाले संगीत में रम जाएगा.
अंकुश राजा का यह खूबसूरत गीत 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' एस आर के म्यूजिक से रिलीज हुआ है. इसमें अंकुश राजा के साथ आस्था सिंह नजर आ रही हैं, जिनकी केमेस्ट्री भी खूब पसंद की जा रही है. वहीं, इसको लेकर अंकुश राजा ने कहा कि उनकी तरफ से ये भोजपुरी के होली रंग में एक छोटा सा कंट्रीब्यूशन है, जो उनके भी दिल के करीब है. उन्होंने कहा कि होली सबों के लिए खास होता है. चाहे बच्चों की बात कर लें या युवाओं की या फिर बुजुर्गों की, होली की उमंग किसी में कम नहीं होती. लेकिन जब उसमें म्यूजिक की एंट्री होती है, तो रंगों में निखार खुल कर आता है. इसलिए मेरे इस गाने के सारे रंग अपने चाहने वालों को समर्पित है. अब बस उनके आशीर्वाद की जरूरत है. लिरिक्स बोस रामपुरी और म्यूजिक ओम झा का है. गाना एस आर के म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं और निर्देशक मनोज गुप्ता हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c59f6ea2b304585a496daf1f874f649ee17df00aa2044439e5120bc4a5f4fbdf.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/226b4a9367b9ede88fc44e5142237f11a061290d2003d073827b952cbdc625fa.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/fa754623c65a2f019a7ae8992744af8b106c9b49a367d99311266483a15ff932.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff34024c7c335aa68339cf745b8063ea36064eb8f6615358afdc4ebec9bcf1e6.jpeg)
आपको बता दें कि अंकुश राजा ने गीत 'रंग लेके चढ़ी जनी सेज प' को प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है, जो खुद एक भोजपुरी की म्यूजिक सनसनी हैं. अंकुश राजा और प्रियंका ने मिलकर इस गाने में भी खूब धमाल मचाया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)