Advertisment

अनुपमा यादव और माही श्रीवास्तव का आया नया गाना 'राजा जी कमाल लागेले' मचा रहा है धूम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अनुपमा यादव और माही श्रीवास्तव का आया नया गाना 'राजा जी कमाल लागेले' मचा रहा है धूम

सिंगर अनुपमा यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी में एक और नया भोजपुरी लोकगीत रिलीज हो गया है, जिसका बोल है 'राजा जी कमाल लागेले'. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि भोजपुरी की पापुलर सिंगर अनुपम यादव जहां अपनी सुरीली आवाज में बेहतरीन गानों से ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही हैं, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी अपनी मोहक अदाओं से सब का दिल जीत रही है. ऐसे में उनकी हिट जोड़ी में आया हुआ यह लोकगीत बड़ा ही लुभावना व कर्णप्रिय है. 

Advertisment

इसका वीडियो भी काफी दमदार और रिच बनाया गया है. लोकेशन और कॉस्टयूम पर काफी ध्यान दिया गया है. मरून कलर के लहंगे चोली में माही श्रीवास्तव ने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं और साथ ही लाजवाब एक्सप्रेशन और ठुमकों से सब का दिल जीत रही हैं. गाने की वीडियो में दिखाया गया है कि माही का हसबैंड बहुत ही हैंडसम और चार्मिंग है, उसकी पर्सनालिटी पर माही बहुत ही आकर्षित है. उसकी बखान अपनी सहेलियों से कुछ इस तरह कर रही है... 'हँसेला त हँसी से फूल झरेला, देखि इनके दिलवा में चूल मचेला, शादी सुदा बाड़े तबो कमाल लागेले, जब चश्मा लगाके झारेस बाल, सखी राजा जी कमाल लागेले, बलमुआ बवाल लागेले...'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'राजा जी कमाल लागेले' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर अनुपमा यादव और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव हैं. इस गाने के गीतकार यादव राज हैं. संगीतकार रौशन सिंह, वीडियो निर्देशक विझेल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर संदीप राज हैं. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है.

?si=SgE1HBqwbeMJMq4v

Advertisment
Latest Stories