/mayapuri/media/post_banners/bcc235be649171c9ada730de1ff9556dfc297e3d52d9b01c027fedfda271e74f.jpg)
फाल्गुन महीने के समय पूरे देश में होली का उमंग देखने को मिलता है. वहीं बिहार में भी लोग होली के रंग मे सराबोर हो जाते हैं. ऐसे में बिहार की होली भाजपुरी गानों के बिना अधूरी लगती है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने होली के त्यौहार से पहले ही होली के गाने रिलीज करना शुरू कर दिया है. ऐसे में भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लूभी कहां पीछे रहने वाले हैं. अरविंद अकेला कल्लू के धड़ाधड़ भोजपुरी होली गाना रिलीज हो रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से कल्लू का नया होली गाना 'होली मे मजनुआ जीजा जी से लड़ल' रिलीज किया गया है. रिलीज होने के बाद से ये गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कल्लू के इस गाने सर्च कर करके लगातार देख रहे हैं. गाने के वीडियो में कल्लू के साथ एक्ट्रेस नीतू यादव को देखा जा सकता है. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है. बता दें कि कल्लू के होली गीत का उनके फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/77fb39da20f9e9afebd28cf8128c8e238c48779bc8612c7f42cfefdc88445ffe.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3fff096f186bb8e6dd8667ab0c7c2163f9bea38ba3e59c0ed0e91478543eb755.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/670468d69816dce64c2d4d65726e99f005221bb43d0fe9e6ca3aa5699b4449e5.jpg)
गाने में नीतू कहती है कि आइल बाड़े पहिला बेर जीजा ससुरारी...एक बेर धईला खातिर अकवारी...एक जिद्द प ऊ ता आड़ल बा...रंग डलला खातिर युध्य बढ़ल बा...मजनुआ जीजा जी संग लड़ल बा...देखि लाल भईल गाल प बिगड़ल बा...मजनुआ जीजा जी संग लड़ल बा....
गाने में नीतू यादव की परफॉर्म एक दम खास है. उन्होंने गाने में अपनी बेहद ही खास अंदाज में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है. गाने की सुंदरत को ध्यान में रखकर लोकेशन का चयन किया गया है. गाने में नीतू और कल्लू की दोनों ने कमाल ही कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/358557211b1eda3b46ca3404bcdcf31afc7173998b39c86a55822afa566f9ae4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6b10a91e309545a0f45ede75bba1dd6552da926e731721326c57a8dd11bf42d0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/93b94322feaa1f250757f2746180800c04c3e6ddc11ccf598f8faa59bd04173f.jpg)
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग 'होली मे मजनुआ जीजा जी से लड़ल' को एक्टर-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने गाया है. इसको छोटन छाया ने लिखा है, वही इनका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. इस गाने के निर्देशक रवि पंडित हैं. गाने के कोरियोग्राफ विशाल गुप्ता ने किया है. इसके एडिटर दीपक पंडित, परिकल्पना अरबिंद मिश्रा, सहयोग गुड्डू जी पांडेय, हनुमान जी पांडेय, सुजीत मीडिया आरा, लोकल प्रोडक्शन पंकज सोनी, प्रोडक्शन किरन म्यूजिक एंटरटेनमेंट (आशु बाबा) ने किया हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)