अरविन्द अकेला कल्लू की बहुचर्चित फिल्म 'कसम तिरंगा के' 25 नवंबर से सिनेमाघरों में देगी दस्तक

author-image
By Mayapuri
अरविन्द अकेला कल्लू की बहुचर्चित फिल्म 'कसम तिरंगा के' 25 नवंबर से सिनेमाघरों में देगी दस्तक
New Update

भोजपुरी फिल्मों के युवा स्टार अरविन्द अकेला कल्लू की फिल्म 'कसम तिरंगा के' 25 नवम्बर से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. फिल्म की चर्चा काफी समय से की जा रही है और अब फिल्म दर्शकों के बीच जल्द आ जाएगी. फिल्म को लेकर जितना इंतजार दर्शको को है उतना ही इंतजार फिल्म के कलाकारों को भी है. फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमे कई दिग्गज कलाकार नजर आएँगे. फिल्म में भोजपुरी के महानायक और गोरखपुर के सांसद रवि किशन रवि किशन के साथ विराज भट्ट, अरविन्द अकेला कल्लू, पूनम दुबे, राकेश मिश्रा, समर सिंह,अजय सिन्हा मिन्टो,मनोज टाइगर, साहिल खान, चांदनी चोपड़ा, मुनमुम, करिश्मा मित्तल, मनोज मिश्रा सांडिल्य, डॉ यादवेंद्र यादव, मनीष यादव (बाल कलाकार), घनश्याम झा सहित अन्य कई जाने माने भोजपुरी के कलाकार नजर आएँगे. फिल्म वितरक प्रांशुल मैजिक मूमेंट के प्रवीण सिन्हा रिलीज कर रहे है.

फिल्म में एक अहम भूमिका निभा रहे अरविन्द अकेला कल्लू ने फिल्म को लेकर बताया '' यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं हमेशा से ही इस तरह की फिल्में करना चाहता हूँ. और फिल्म में मेरे साथ भोजपुरी के तमाम दिग्गज कलाकार है जिनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. इस फिल्म का हर एक सीन काफी अच्छा और बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी. 

वही फिल्म में राकेश मिश्रा भी एक अहम् भूमिका निभा रहे है जिन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर अपनी काफी ख़ुशी जताई है. बहुत दिनों बाद बड़े परदे पर एक मल्टीस्टारर फिल्म देखने मिलेगी. 25 नवंबर को फिल्म यूपी, बिहार और झारखंड में रिलीज़ की जाएगी. 

आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और टीम एंड मेकर्स एंटरटेनमेंट और स्वर्गीय डॉ. यु पी सिंह द्वारा कृत इस फिल्म के लेखक निर्देशक रवि भूषण है .फिल्म के सह-निर्माता है सूर्यभान यादव और मनोज मिश्रा वही फ़िल्मका संगीत ओम झा ने दिया है. गाने के लेखन प्यारेलाल यादव,श्याम देहाती टुन टुन यादव और रवि भूषण ने किया है. छायांकन रवि चन्दन और जहाँगीर सय्यद ने किया है. संकलन गोविन्द दुबे, मारधार दिलीप यादव और हीरा यादव, कोरिओग्राफर रामदेव, कला महेंद्र सिंह विजय दास है.और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है.

#arvind akela kallu #film Kasam Tiranga Ke #Kasam Tiranga Ke #November 25
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe