Advertisment

भोजपुरी फिल्म परवाज आज लखनऊ में हुआ रिलीज, कल वाराणसी और देहरादून में मचाएगा धमाल

author-image
By Mayapuri Desk
भोजपुरी फिल्म परवाज आज लखनऊ में हुआ रिलीज, कल वाराणसी और देहरादून में मचाएगा धमाल
New Update

केआरसी मीडिया कारपोरेशन के बैनर तले बनी संपूर्ण सामाजिक फिल्म परवाज आज लखनऊ में धूमधाम से रिलीज हो गई है. यह फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी है जिसकी बेमेल शादी होती है और उसके साथ कुछ ऐसा होता है जिससे वह कोठे तक पहुंच जाती है. फिल्म में मयंक दुबे लीड रोल में नजर आ रहे हैं. अंजू और अंजलि फीमेल लीड में हैं. इस फिल्म के निर्माता निर्देशक शशि नाथ दुबे हैं जिन्होंने बताया कि परवाज 23 दिसंबर यानी कल मंदिर बनारस तथा छायादीप देहरादून के साथ पूरे देश में रिलीज की जाएगी.

उन्होंने बताया कि यह फिल्म राजनीति की परत दर पर अब सच्चाई को करती है फिल्म की कहानी जमीन से आकाश में उड़ान की एक कथा है जिसे लखनऊ में दर्शकों ने खूब पसंद किया है. उम्मीद है कि इस फिल्म को देश भर में दर्शक पसंद करेंगे और अपना आशीर्वाद देंगे. उन्होंने कहा कि बेमेल विवाह के दुष्परिणाम से कोठे तक का सफर करती महिला और महिला की राजनीति की गलियों तक का सफर का रोमांच फिल्म में दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. फिल्म का गीत संगीत भी बेहद कर्णप्रिय है जिसे लोगों ने सराहा है. फिल्में मयंक दुबे का एक्शन सीक्वेंस भी दर्शकों पर गहरा छाप छोड़ने में सफल हुआ है.

उन्होंने बताया कि परवाज एक सार्थक सिनेमा है जो भोजपुरी के फलक को और ऊंचा करेगा. फिल्म में कुल 9 गाने हैं, जिसके गीतकार संतोष पुरी है. प्रमुख संगीतकार अभिजीत झा उर्फ अमनश्लोक हैं. परवाज फिल्म के सह निर्देशक कौशल यादव दुर्गा प्रसाद यादव प्रीतिका वर्मा हैं. नृत्य अशोक मैत्री, मारधाड़ अशोक कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, डी ओ पी विनोद शर्मा और संदीप गुप्ता, फिल्म की एडिटिंग गुल मोहम्मद तथा शहिल अंसारी सतेंद्र यादव ने किया है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे है मयंक दूबे अंजू उर्फ अंजली सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, मनोज टाइगर, अनूप तिवारी लोटा, उपेंद्र यादव, अनिल कृ ष्ण, बंदना शुक्ला, पुष्पा यादव, अभय राय, उमा शंकर तिवारी, अंजू, अनूप सिंह, राज चक्रवर्ती. दिलशाद खान, रिकी गुप्ता तथा अन्य उत्तर प्रदेश के स्थानीय कलाकार नजर आ रहे हैं.

#Bhojpuri Film #film Parvaz
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe