Advertisment

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती भोजपुरी फिल्म 'Prem Tapasya'

author-image
By Mayapuri
New Update
मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती भोजपुरी फिल्म 'Prem Tapasya'

विजय सिंह भदौरिया द्वारा विजय फिल्म्स प्रोडक्शन वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म 'प्रेम तपस्या' का पोस्ट प्रोडक्शन मुम्बई में इन दिनों तीव्रगति से जारी है. बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुंचने  वाली है. स्क्रीन राइटर व निर्देशक मनोज हंसराज की कहानी पर आधारित मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती भोजपुरी फिल्म 'प्रेम तपस्या' का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संस्था 'फिल्म बन्धु' द्वारा निर्धारित प्रावधानों के तहत किया गया है.

इस फिल्म में फिल्म अभिनेता समर सिंह, कुंदन सिंह, अभिनेत्री चांदनी सिंह, अलीशा बोस, डॉ अनीता सहगल वसुंधरा और नीलाम पाण्डेय मुख्य भूमिकाओं में नज़र आयेंगे. इसके अलावा इस फिल्म की कास्ट में उत्तर प्रदेश के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी गई है उनमें शशि सागर, रियाज इण्डियन के नाम उल्लेखनीय हैं. निर्देशक द्वय संजीव ए श्रीवास्तव व मनोज हंसराज द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गीत लिखे हैं विनय बिहारी और शेखर मधुर ने और संगीतकार साजन मिश्रा, डीओपी साजिद शेख़ और नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी हैं.

बकौल निर्देशक मनोज हंसराज 'प्रेम तपस्या' में नारी के सभी स्वरूप सिनेदर्शकों को देखने को मिलेंगे. नारी के सशक्तीकरण का मार्ग प्रशस्त करती इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे एक नारी सभी तरह की विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपना व अपने परिवार का ख्याल रखते हुए सभी को एकजुट रखती है यह फिल्म पूरी तरह से साफ सुथरी व संपूर्ण पारिवारिक है.

Advertisment
Latest Stories