Bhojpuri News: भोजपुरी सेंसेशन Akshara Singh का नया रोमांटिक गाना "Ankhiyan Ghayal Kare" हुआ रिलीज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Bhojpuri News: भोजपुरी सेंसेशन Akshara Singh का नया रोमांटिक गाना "Ankhiyan Ghayal Kare" हुआ रिलीज

भोजपुरी सिने जगत में वुमन पावर को रिप्रेजेंट करने वाली सेंसेशनल एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह का नया गाना "अखियां घायल करे" आज रिलीज हो गया है जिसमें वे अपने प्रेमी की अदाओं का बखान कर रही हैं. अक्षरा का यह रोमांटिक गाना उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स को खासा पसंद आ रही है. इस गाने में अक्षरा की सुरीली आवाज लोगों के दिल तक पहुंच रही है तो इसका म्यूजिक वीडियो भी बेहद आकर्षक और मनोरंजक बनाया गया है. गाना "अखियां घायल करे" अक्षरा सिंह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जो रिलीज के बाद से वायरल होना शुरू हो गया है.

गाना "अखियां घायल करे" से एक बार फिर से गीतकार मनोज मतलबी और संगीतकार घुंगरू जी के साथ अक्षरा सिंह की केमिस्ट्री भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है. इन तीनों ने मिलकर एक से बढ़कर एक गाने बनाए हैं और यह सिलसिला इस गाने के साथ भी जारी रहा है. वही इस गाने को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना रोमांटिक है और यह यूथ को बेहद पसंद आने वाली भी है. कलाकार के नाते मैं हर तरह के गाने लेकर आती हूं और लोगों का मनोरंजन करने में विश्वास रखती हूं. अक्षरा ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक आज तेजी से आगे बढ़ रहा है जिसमें कलाकारों के साथ साथ श्रोताओं का भी योगदान बराबर है. उन्होंने कहा कि मैं एक से बढ़कर एक गाने और प्रोजेक्ट भोजपुरी की बेहतरीन और ऑडियंस के मनोरंजन के लिए करना चाहती हूं और इस दिशा में अपने फैंस के प्यार और स्नेह से आगे भी बढ़ रही हूं. अक्षरा ने कहा कि उसी क्रम में मेरा यह गाना भी है. उम्मीद करती हूं सबों को बेहद पसंद आ रही है और आप सभी इसे खूब बड़ा करें. 

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह के बैक टू बैक धमाकेदार गाने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए प्रभावकारी साबित हो रही है. अक्षरा सिंह का यह गाना अखियां घायल करें भी लोगों को पसंद आ रही है और उनके फैंस उनसे पूछ भी रहे हैं कि क्या उन्हें कोई पसंद आ गया है. इस सवाल का जवाब तो अक्षरा सिंह ही दे सकती हैं लेकिन फिलहाल हम आपको यह बता रहे हैं कि अक्षरा सिंह का यह गाना भी रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है. लोग पसंद कर रहे हैं.

Latest Stories