/mayapuri/media/post_banners/52c0b42ba8f7d4c90e6f208bf3ee0ad782f471f9cb5cc05d1235483174f20828.jpg)
भोजपुरी सिनेमा जगत रोजाना न कुछ न कुछ नया कर रहा है. एक तरफ आज अभी तक आप भोजपुरी के लोकगीत सुनते आए हैं, वही अब भोजपुरी इंडस्ट्री में रैप सॉंग का भी चलन धीरे धीरे जोर पकड़ने लगा है. भोजपुरी सिंगर-रैपर खुशबू तिवारी केटी का नया रैप सॉंग 'कटार कमरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/9fb9d03b4bb53794c78f5149a684da46fbca013d5e2fc4c90f1dcb21dcac81d9.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/051290e992c3f83224a796314629f2bd5269e971acf6253ff75ba718a5a364a7.jpeg)
जो कि आम भोजपुरी गानों से जरा हटके यानी कि ये एक रैप सॉंग है जिसे खुशबू तिवारी ने गाया है. वही इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री हॉट एंड बोल्ड अभिनेत्री माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. जिन्होंने अपने हुस्न का जादू इस बार कुछ ऐसा चलाया है कि भोजपुरी दर्शक उनकी कातिलाना अदाएं देखकर मदमस्त हो रहे हैं. गाने में माही के साथ खुशबू भी बीच बीच मे अपना स्वैग लगते हुए नजर आ रहे हैं. वैसे माही इस गाने में अपने एक्सप्रेशन से एक बार फिर से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/84b31f47d9abc78b2a3b6ae4b455bcf4faa6020a5a2a79cbbcbb9fb90e248c1b.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/df13a10f70dbe9031cf7ea98f98e2f7d454f0671380f4c09cc7b4731a542f6c3.jpeg)
गाने की शुरुआत में माही एक कार के बोनट पर बैठी सभी को हेल्लो हेल्लो कहती हुई आ रही है इसके बाद वे शुरू करती है अपना स्वैग. जिसके बाद तो मानो कयामत ही आ गई. वे कहती है कि मेरे ठुमके पे हिल जाता तुमका मैं पहनू पेलेटेनम न्यू झुमका...मेरे आगे पीछे चार चार गार्ड होते मेरी वॉक पे शो अवार्ड होते...मेरे चर्चे हैं यूपी-बिहार में मेरे दीवाने हैं लाखों हजार में...मुझे न जरूरत कल की नैना ही हथियार है कमरिया नही वे कटार है....
/mayapuri/media/post_attachments/241ed9cb357646708b633b807bcef0df48c36f0b3f1be9c96935829b7222fd38.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/e9f6ae26273d364d2062e85d2830391fb2ff53faa0ac31ed562f2e226a2419cb.jpg)
क्योंकि उनकी कमर ही कटार है जिससे वे हर किसी को घायल कर रही है. वही गाने में रमणीय लोकेशन का इस्तेमाल किया गया है. जिससे गाना और भी रिच लगा रहा है. दर्शक इसे बार बार देख रहे हैं. गाने बाकई में जबर्दस्त है. इस भोजपुरी रैप 'कटार कमरिया' सॉंग को सिंगर एंड रैपर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. वही इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं. इसका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. वही इसके निर्देशक आर्यन देव है. इसके कोरियोग्राफर पंकज कटी, एडिट पंक्क़ज साव और डीआई रोहित ने किया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)