Shiv Kumar Bikku का गाना Rangdari Milal Ba Virasat Me हुआ रिलीज By Mayapuri Desk 05 Aug 2023 | एडिट 05 Aug 2023 10:49 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सिंगर शिव कुमार बिक्कू का नया भोजपुरी गाना "रंगदारी मिलल बा विरासत में" आज रिलीज हो गया है. इस गाने में शिव कुमार बिक्कू ने अपने ही अंदाज में जबरदस्त आवाज दी है जिससे भोजपुरी संगीत प्रेमियों का खूब प्यार मिल रहा है. वही गाने में इसके बोल के अनुसार शिव कुमार बिक्कू का दबंग अंदाज भी देखने को मिला है, जिसमें पिस्टल के साथ नजर आए हैं. यह गाना बेहद एंटरटेनिंग है और यह सबको पसंद भी आने वाली है. इस गाने को लक्ष्मी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे अब तक बहुत सारे लोगों ने देख भी लिया है. वहीं गाना "रंगदारी मिलल बा विरासत में" को लेकर शिव कुमार बिक्कू ने कहा है कि यह गाना बेहद मनोरंजक और डांस वाला है, जिसे मैंने गया है. मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों और श्रोताओं से आग्रह करूंगा कि आप मेरे इस गाने को एक बार जरूर देखें. मुझे विश्वास है कि आपको हमारा यह गाना पसंद आएगा और आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी फॉरवर्ड करेंगे. गाने का थीम और कांसेप्ट बिल्कुल भी अलग है जो हमारे इस गाने की यूएसपी है. उन्होंने कहा कि आपके प्यार और आशीर्वाद से हमें और अच्छे भी गाने करने के लिए प्रेरणा मिलती है. इसलिए मैं चाहूंगा कि आप मेरे गाने को जरूर देखें और अपने विचार भी हमसे साझा करें. गौरतलब है कि गाना "रंगदारी मिलल बा विरासत में" को शिव कुमार बिक्कू ने गाया है. लेकिन इस गाने के गीतकार रोहन हलचल है जबकि संगीत का विकी वॉक्स है. मिक्सिंग अंकित अहीर ने किया है और वीडियो डायरेक्टर पंकज सोनी है. सहयोग अरविंद पांडे का मिला है. मैनेजर कुलदीप है और निर्माता मयंक पांडे हैं. #bhojpuri song #Rangdari Milal Ba Virasat Me #Rangdari Milal Ba Virasat Me song #Shiv Kumar Bikku हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article