Advertisment

फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार के जन्मदिन पर लगा बधाई देने वालो का तांता

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार के जन्मदिन पर लगा बधाई देने वालो का तांता

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी और फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार पिछले कई वर्षों से भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. और उनका ये प्रयास बहुत हद तक सफल भी हो चुका है. आज इंडस्ट्री काफी ज्यादा आगे बढ़ गई है  और इसका श्रेय रत्नाकर कुमार को जाट है. 20 मार्च यानी कि आज निर्माता रत्नाकर कुमार का जन्मदिन है. और उन्हें सुबह से ही जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रत्नाकर कुमार ने अपनी म्यूजिक कंपनी के माध्यम से कई प्रतिभाशाली कलाकरों को आगे बढ़ाने का मौका दिया है. निर्माता के साथ आज इंडस्ट्री का हर छोटा बड़ा अभिनेता अभिनेत्री काम करना चाहती है. और कई कलाकारों के साथ वे काम भी कर रहे हैं.

निर्माता रत्नाकर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर  ऑडियंस को भगवान बताया है. उन्होंने कहा कि हमारे ऑडियंस का प्यार और आर्शीवाद मिलता रहना चाहिए. वे हमारी बनाई हुई फिल्मों और गानों को देखते व सुनते हैं जिससे इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है. आगे कहा कि मुझे सुबह से फ़ोन, मैसेज व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाइयां दी जा रही है. जिसके लिए मैं सभी का तहेदिल से धन्यवाद देता हूं. और उन मीडिया कर्मी भाइयों और बहनों को भोजपुरी के बारे में अच्छा आर्टिकल लिखते हैं. उनका भी बहुत बहुत शुक्रिया.

आगे रत्नाकर कुमार ने कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए अच्छा है कि छोटे जगहों व शहरों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाए. जिससे उन्हें भी अपना अभिनय निखारने व अपनी कला का जौहर दिखाने का अच्छा प्लेटफॉर्म मिले.

बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले रत्नाकर कुमार ने अपनी मेहनत और परिश्रम के बल पर विगत वर्षों में भोजपुरी का नाम रोशन किया है. इनकी कंपनी से कई फिल्मों व गानों का निर्माण निरंतर जारी है.

हाल ही में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के एमडी और फ़िल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने अपनी भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 का पोस्ट प्रोडक्शन फेस पूरा कर लिया है. इनकी आने वाली भोजपुरी फिल्मों में एक परिन्दा, पंख, कलाकंद, टुनटुन जैसी कई फिल्मों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट है. 

Advertisment
Latest Stories