Advertisment

निर्देशक सचिन यादव की फिल्म ‘Humahun Neta Banab’ की हुई घोषणा, जल्द शुरू होगी फिल्म

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
निर्देशक सचिन यादव की फिल्म ‘Humahun Neta Banab’ की हुई घोषणा, जल्द शुरू होगी फिल्म

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई मुद्दों पर फिल्म बनी है. अलग-अलग तरह की कहानियों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इसी बीच राजनीतिक मुद्दे पर एक फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है जिसका नाम है 'हमहुँ नेता बनब', जिसकी घोषणा पिछले दिनों मुंबई में की गई. फिल्म की घोषणा के साथ फिल्म की टीम से जुड़े लोगो को भी मीडिया से रूबरू करवाया निर्देशक सचिन यादव ने.

Advertisment

कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मो का निर्देशन कर चुके फिल्म के निर्देशक सचिन यादव ने इस फिल्म को लेकर अपनी ख़ुशी जाहिर की और कहा "साल 2022 जाते जाते एक और अच्छी कहानी के साथ एक अच्छी फिल्म की जिम्मेदारी दिया गया है. मेरी नयी फिल्म 'हमहुँ नेता बनब' की घोषणा मीडिया के सामने की गई. फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी और फिल्म के कलाकारों की घोषणा भी हम जल्द करेंगे."

ऐ के बी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता ए के मिश्रा है. वही इस फिल्म में राज शर्मा और अयाज़ खान को फिल्म में कास्ट किया गया है तो वही बाकि कलाकारों का चयन अभी किया जा रहा है. फिल्म में संगीत साजन मिश्रा का दिया गया है. गीत शेखर मधुर के लिखे गए है. तथा- पटकथा के के खरे द्वारा दिया गया है. संवाद शशि कुमार के है. छायांकन जहांगीर सैयद द्वारा दिया जाएगा. मारधाड़ मुकेश राठोड डायरेक्ट करेंगे. डांस प्रवीण शेलार और पीआरओ संजय भूषण पटियाला है.

Advertisment
Latest Stories