बात करे अमिताभ चंद्रा के बारे में तो ये बिहार के छोटे से गाँव अरेराज से बिलोंग करते है! अमिताभ चंद्रा की पढ़ाई लिखाई के साथ साथ भारतीय सेना में ज्यादा रुचि रखते थे ये अपनी पढ़ाई लिखाई नेपाल से ही किये थे ! इनका सपना था कि मै भारतीय सेना में एक सैनिक बनू और ये अपने पूरी लगन से इसकी तैयारी में जुट गए तैयारी करते करते इन्होंने लगभग सारे टेस्ट पास भी कर लिए लेकिन कहते है ना परिवार भी जरूर है और परिवार की इस्तिथि देखर ये अपना सपना पूरा नही कर पाऐ साथ ही साथ इनके पिता श्री भोजपुरी सिनेमा और नेपाली सिनेमा के सीनियर टेक्नीशियन है तो अमिताभ चंद्रा अपने परिवार की इस्तिथि देखते हुए अपने पिताजी के साथ ही सिनेमा लाईन जॉइन कर लिए! इनका सिनेमा लाईन में भी बहुत स्ट्रगल रहा ये स्पोर्ट बॉय के साथ साथ कई सारे लोगो के असिस्ट भी रहे साथ ही साथ अपने पिता श्री के साथ डीओपी असिस्ट किये उसके बाद अमिताभ चंद्रा ने डीओपी की सारी चीजें सिख लिए और उसके बाद अपने करियर में अपना डीओपी का कार्य प्रराम्भ किये! इनकी फिल्म 'दबंग सरकार , मेंटल आशिक , सईयां 420 , आदि जैसे बहुत सारे फिल्म में डीओपी का कार्य कर चुके है! और आगामी फिल्मो की तैयारी चल रही है जिसकी शूटिंग बहुत जल्द होगी और बहुत सारी फिल्में है जो कि फ्लोर पे धीरे धीरे आएगी.
डीओपी अमिताभ चंद्रा भोजपुरी फिल्म 'बैजंयती' की शूटिंग के लिए चित्रकूट में हैं
New Update