/mayapuri/media/post_banners/6c2c30ee5b8bf430f03b67beea87b134579d27118c621f60c89aaf573b38188f.jpeg)
अक्सर आपने बॉलीवुड और हॉलीवुड में सालों साल पुरानी कहानियों पर बनी फिल्म देखी होगी, लेकिन अब ऐसे ही एक फिल्म भोजपुरी में भी जल्द देखने को मिलेगी. इस फिल्म का नाम "बड़की माई, छोटकी माई" है, जो बिहार और बंगाल बॉर्डर पर स्थित तारापीठ मैं बामाखेपा जी की सच्ची कहानी पर आधारित है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह होने वाली है कि इसको 150 साल पहले के लोकेशन के अनुसार भागलपुर के कहलगांव में सेट बनाकर शूट किया गया है. इस फिल्म की शूटिंग अभी हाल ही में संपन्न हो गई है.
/mayapuri/media/post_attachments/9c1548bbedf21f3ec1cf9869ae1d307ba6dd471257c8f369e748196fc8e587a3.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/bfc1d3959430d4f698df4ecd424d9896e2ce4d1def6a6d16b061e5c8a4189af1.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/eae00520ca32ac5428b0158a38733c2431e379f63184b0b4c8188cefc3147e3c.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/d8451600fbf4e650a4d08d1f6efdb1285e723bdb4e3b12af2bb5f8d199592bb8.jpeg)
फिल्म "बड़की माई, छोटकी माई" का निर्माण थर्ड डोर एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है, जिसके प्रोड्यूसर गौरव झा हैं. इस फिल्म में गौरव झा लीड रोल में भी नजर आने वाले हैं और उनके साथ फिल्म में एक बार फिर से ऋतु सिंह हैं. इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस में भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे भी नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग भव्यता के साथ की गई है, ये कहना है फिल्म के निर्माता गौरव झा का. गौरव झा ने बताया कि "बड़की माई, छोटकी माई" एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को 150 साल पहले के दौर में ले जाएगी. फिल्म की कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है. तारा मां बामाखेपा को 150 साल पहले जैसा हुबहू दिखाने का प्रयास किया है. तब जैसा मंदिर था, जैसा लोकेशन था, जैसा गांव था - एकदम झोपड़ी और मिट्टी का घर, वह सब इस फिल्म में दर्शकों को देखने को मिलेगा. हमारी फिल्म को देखकर दर्शकों को खूब मजा आने वाला है.
/mayapuri/media/post_attachments/364fbd24606b82d17e4f151cd5ade446c0fdb8d1d46882f9919dd51916c1a9b0.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/e1d7f822b5f943e24510ec6b26ce4ed42eb321cfca5b1cb9a2a446050e4a296c.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/1a620919e23d5fcb21ed10b24dcf4e7841c45b19da9937a681b8d8681a0fc904.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/55f34397e3bb1b23160c3a49be69515938d5b1889da195d1ddb4025b11b24246.jpeg)
आपको बता दें कि थर्ड डोर एंटरटेनमेंट की फिल्म "बड़की माई, छोटकी माई" के निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू जी हैं, जबकि कहानी संदीप कुशवाहा ने लिखी है. पीआरपी रंजन सिन्हा हैं. फिल्म में गौरव झा और ऋतु सिंह के साथ-साथ शुभी शर्मा, रक्षा गुप्ता प्रकाश जैश, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, बालेश्वर सिंह, धामा वर्मा,विकेट बाबू और बबलू खान जैसे एक से बढ़कर एक कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. म्यूजिक साजन मिश्रा का है और एक्शन दिनेश यादव का जबकि डीओपी अयूब अली खान है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)