/mayapuri/media/post_banners/2ab5d977ec9ba34ea4eba33fed06091b250c25d8b26f2927e2829ad7a7fa2123.jpg)
प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी ग्लोबल स्टार Khesari Lal Yadav की फिल्म 'Raja ki aayegi baraat' का टाइटल ट्रैक आज रिलीज हो गया है. एस आर के म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से रिलीज इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और रिलीज के बाद से तेजी से वायरल भी हो रहा है. हालांकि अभी इस गाने का ऑडियो रिलीज हुआ है. जल्द ही इसका वीडियो भी रिलीज होगा.
Khesari Lal Yadav की फिल्म के इस गाने को प्रियंका सिंह ने गाया है, जो बेहद सुरीली और दिल को छु लेने वाली है. गाने में म्यूजिक ओम झा और लिरिक्स श्याम देहाती का है. यह गाना फिल्म के अनुसार ही बनाई गई है. फिल्म के टाइटल ट्रैक से मालूम पड़ता है कि फिल्म बेहद सामाजिक और पारिवारिक है. इसलिए इस गाने से भोजपुरी के म्यूजिक लवर्स का जुड़ाव भी साफ देखने को मिल रहा है. अब तक गाने को लाखों लोग देख चुके हैं. इस फिल्म को एस आर के म्यूजिक ने प्रेजेंट्स किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/e3d1bd30a5e488b47615c180aab0eb8276dde75288c808c50b00bccc7fb31673.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5386b25dd3d16f8c22e4467f819467c20e2cf831d07c9cf0433b2d4fc888af40.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3709359af05f0b7f434f87e5954c005e27c631f76374a25900e0b24b428b6040.jpg)
वहीं. इस गाने को लेकर फिल्म के निर्देशक लाल बाबू पंडित ने कहा कि 'राजा की आयगी बारात' एक शानदार गाना है, जो भोजपुरी म्यूजिक का प्रतिनिधित्व करने योग्य है. हमने एक बेहद साफ सुथरी फिल्म बनाई है, जिसमें एक से बढ़ कर एक गाने हैं. यह गाना उसकी एक झलक है. हमने फिल्म के सारे गाने फिल्म की कहानी को ध्यान में रखकर ही बनाएं हैं, जो एक के बाद एक रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/24a46a70a9868c81af994da7d35c2f8ea13518afc7fd5b63186338614b92d519.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d04d206ef2cc1776b35695b8c36faf47602c807be980c6067e2692d1d543826b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/51475dfd639ad501fb13e929514a399ad946b618445dd1ac23f5e97f2863fadc.jpg)
बता दें कि रौशन सिंह एण्ड एस आर के म्यूजिक म्यूजिक प्रस्तुत फिल्म 'राजा की आयगी बारात' के निर्माता सुरेंद्र प्रसाद हैं. फिल्म में Khesari Lal Yadav, सुदीक्षा झा, संयुक्ता रॉय, संजय पांडेय, अनूप अरोड़ा, अमित शुक्ला, पप्पू यादव, दीपक सिन्हा, संजय वर्मा, वीणा पांडेय और मनोज सिंह प्रमुख भूमिका में हैं. कहानी मनोज के कुशवाहा का है. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. मार्केटिंग विजय यादव ,डीओपी एन श्रवण हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. एक्शन दिलीप यादव हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ae0477b4d2feb8eeb1c5702f56f26aabf17a06facecbbd1c82766b0465030ea2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8e88fd46ef18996fe65b16ff5aa234bfc224c2739f82e41674a76c0461035410.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/668f4daaaa0df060fec627d65b9fd3c54227231ee7297c2410ed15e7ec6a944d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e4c204a603943158bc24a8ba562f36bc9d93b3e4bca8756939bc343dd00240b9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d6274245fcae5f264f39773c62402140171fb97b16f2f0aa6c7f14c866b8ccd1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e5cb7468c1b20b0609c80c9dfa46d7dc64a69935c507e22683c9530d6fe304b6.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)