2023 में कैसा रहेगा भोजपुरी सितारों का भविष्य? कैसी रहेगी इस इंडस्ट्री की चाल…! बता रहे हैं आचार्य पं.लखन भारद्वाज

author-image
By Sharad Rai
New Update
2023 में कैसा रहेगा भोजपुरी सितारों का भविष्य? कैसी रहेगी इस इंडस्ट्री की चाल…! बता रहे हैं आचार्य पं.लखन भारद्वाज

पंडित लखन भारद्वाज पर 'फिल्मी पंडित' होने का छाप लग गया है जो वस्तुतः पर्दे पर और पर्दे के बाहर दोनो जगह पूजा पाठ कराते हुए देखे जाते हैं. भोजपुरी फिल्मों के कलाकार, निर्माता, निर्देशक इनसे अपनी फिल्मों का मुहूर्त तो कराते ही हैं अपने घरों में भी इनसे  पूजा पाठ और अनुष्ठान संपन्न कराते हैं. कैसा रहेगा साल 2023  इस इंडस्ट्री के प्रमुख सितारों के लिए और इस इंडस्ट्री के लिए भी, आइए उनसे ही सुनते हैं

मनोज तिवारी

आज की तारीख में भोजपुरी से सम्बंधित गड़ना हो तो मैं अपनी बात 2 फरवरी की पैदाइस वाले सितारे मनोज तिवारी से करूंगा. उनका फिल्मी कैरियर उनके राजनीति में जाने से खत्म हो गया है जो अब लौटेगा नहीं.हां, उनके धुंधला गए राजनैतिक कैरियर से धुंध साफ हो गयी है और इस पूरे साल वह खबरों में बनते रहेंगे. साल के अंत तक उनको कोई बड़ा पद मिलेगा और उनकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.. क्योंकि उनपर मां विंध्य वासिनी की कृपा है.

खेसारी लाल यादव 

खेसारी चमकते सितारे हैं भोजपुरी सिनेमा के और सुना है आजकल सबसे ज्यादा पेमेंट यही चार्ज करते हैं (50 लाख). 15 मार्च को बलिया (उत्तर प्रदेश) में जन्म लेने वाले खेसारी पर कन्या राशि का असर है इसलिए यह अपने कदम संभाल कर रखते हैं.इनका फिल्मी कैरियर दिसम्बर के बाद गड़बड़ायेगा. महत्वाकांक्षा इनको राजनीति की तरफ खींच रही है. वर्ष के अंत तक इनके राजनीति में प्रवेश की घोषणा होने की संभावना प्रबल बन रही है.

दिनेश लाल निरहुआ

दिनेश लाल यादव निरहुआ (जन्म 2 फरवरी 1979, गाजीपुर- यूपी) राजनीति में गए जरूर हैं लेकिन वहां टीके रहेंगे, यह मुश्किल लगता है. उनका मन राजनीति करते समय भी फिल्मों में लगा उनको द्वंद दे रहा है. वह आज़म गढ़ से भाजपा के सांसद रहते हुए भी इस साल 2-4 फिल्मे साइन करेंगे.राजनीति में  इनकी कमान कमजोर होने की संभावना है और फिल्में ये ले नही रहे हैं, 2023 उनके लिए अंतर्द्वंद का साल है.

रवि किशन

भोजपुरिया समाज के लोग अपनी हर बात में राजनीति की छेड़छाड़ देखने की उत्सुकता रखते हैं. एक सितारे हैं जो तेजी से भोजपुरी फिल्मों में अपनी पकड़ बना रहे हैं (जिनका मैं यहां नाम नही लूंगा), उनका मुझसे पूछना था- 'रवि किशन अब राजनीति से वापस फिल्मों में आएंगे क्या?'  क्योंकि लोग अपने बारे में पूछते हैं और वह शुक्ला जी के बारे में पूछ रहे थे ! उनके पूछने की वजह यह थी कि इस नए चेहरे को देखकर रवि की छाप आती है. वह कई फिल्में रवि के सांसद बनकर गोरखपुर जाने के बाद पा गए रवि जैसा दिखने की वजह से. हैं. बता दूं कि 17 जुलाई 1971 को मुम्बई में जन्मे रवि किशन की भाग्य कुंडली मे प्रबल राज कारण का योग है. उनका कद राजनीति में बढ़ता जाएगा और  धीरे धीरे वह सिनेमा से दूर होते जाएंगे. 2023 में उनकी  कोई फिल्म नहीं चलने वाली है.


 

पवन सिंह

5 जनवरी को आरा ( बिहार )में जन्मे  पवन सिंह की कुंडली पर सूर्य की तेज  राशि है जो उनको अंदर से वेचैन करके रखती है. वह जहां होते हैं वहां नही होते. उनका पारिवारिक जीवन इसी कारण उनसे सामंजस्य नही रख पाता और उथल पुथल रहता है. इनको अपने अहम से बचना चाहिए. साल के जाते जाते पवन सिंह भी राजनीति में आ जाएंगे हालांकि उनकी फिल्में इस साल अच्छा बिजनेस देंगी.  

भविष्य भोजपुरी फिल्म उद्योग का सुधार के रास्ते पर रहेगा. कुछ फिल्में अच्छी चलेंगी कुछ नए सितारे उभरेंगे

भारत के सिनेमा की प्रादेशिक फिल्मों में भोजपुरी सिनेमा का स्थान साउथ की फिल्मों के बाद सबसे अधिक बनाये जाने और देखे जाने का रहा है. लेकिन, ऐसा हो नहीं पाया है. एक तेजी से पकड़ बनाने वाली भोजपुरी इंडस्ट्री पिछले कई साल से टूटती जा रही है. साल 2023 में बहुत बदलाव नही आने वाला है लेकिन पिछले साल से बेहतर होगा. इस साल भोजपुरी इंडस्ट्री में कई नए चेहरे सितारे के रूप में स्थापित होंगे. चिंटू पांडे, कलुवा और यश पुराने भोजपुरी सितारों की जगह लेंगे. आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, काजल राघानी की हीरोइन के तख्ते  पर क्वीन की हैसियत बनेगी. कुछ फिल्में चलेंगी और बहुत संभव है 'भोजपुरी भाषा' को राष्ट्र की भाषा सूची में शामिल किए जाने की मान्यता प्राप्त होगी. यह भोजपुरी सिनेमा का सम्मान होगा.  

Latest Stories