Advertisment

निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडे 'चिंटू', जैसे कई दिग्गज हस्तियां के साथ जियो स्टूडियोज़ लगाएगा भोजपुरी मनोरंजन का तड़का

author-image
By Mayapuri Desk
निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडे 'चिंटू', जैसे कई दिग्गज हस्तियां के साथ जियो स्टूडियोज़ लगाएगा भोजपुरी मनोरंजन का तड़का
New Update

हिंदी, मराठी, गुजराती और बंगाली भाषाओं में कई तरह की दिलचस्प कहानियों की सफल घोषणा के बाद,  आज जियो स्टूडियोज़ ने अपनी भोजपुरी कंटेंट लाइनअप का भी अनावरण कर दिया है.  निरहुआ से लेकर पवन सिंह, खेसारी लाल यादव से लेकर प्रदीप पांडे 'चिंटू' तक, भोजपूरी सिनेमा के दिग्गज कलाकार  इनकी आनेवाली फ़िल्मों में कई बेहतरीन कहानियों के साथ दिखाई देंगे. इतना ही नहीं तो जियो स्टुडियोज ने फिल्म उद्योग के प्रतिष्ठित निर्माता अभय सिंन्हा (याशी फिल्म्स) और निशांत उज्ज्वल (रेणु विजय) के साथ भी हाथ मिलाया है.

इस शानदार लाइन-अप में रोमांस कॉमेडी, एक्शन एंटरटेनर, हॉरर कॉमेडी जैसी शैलियों की फिल्में शामिल हैं, कुछ फिल्मों की शूटिंग विदेशों के सुंदर और रम्य स्थानों पर  की गई है.

दर्शकों की बढ़ती हुई जिज्ञासा पर मंनोरंजन का तड़का मारते हुए इनमें से कुछ फिल्में जल्द ही जियो सिनेमा पर मुफ्त में दिखाई जाएंगी! जिनमें सबसे पहले 16 मई को निरहुआ अभिनीत माई , फिर 24 मई को बेवफा सनम और 4 जून को खिलाड़ी  जैसी फिल्में शामिल है.


जियो स्टूडियोज़ के भोजपुरी फ़िल्मों की पूरी सूची की जानकारी नीचे दी गई है :

माई (दिनेश लाल यादव "निरहुआ" और आम्रपाली दुबे), बेवफा सनम (पवन सिंह, स्मृति सिन्हा),
खिलाड़ी (प्रदीप पांडे चिंटू, सहर अफ़सा),
साजन रे झूठ मत बोलो (प्रदीप पांडे चिंटू, हर्षिका पूनाचा),
तू तू मैं मैं ( रितेश पांडे, यामिनी सिंह, मधु शर्मा, विक्रांत सिंह),
सनम मेरे हमराज (रितेश पांडे, हर्षिका),
तुझे देखा तो ये जाना सनम (खेसारी लाल यादव, यामिनी सिंह),
अतीत - एक प्रेम कहानी (रितेश पांडे, अनारा गुप्ता, सैलेशा),
सुरक्षा (यश कुमार, सुदीक्षा झा, हर्षिता कश्यप),
आज फिर जीने की तमन्ना है (पवन सिंह, स्मृति सिन्हा, तनुश्री चटर्जी),
लंदन जाके फंस गया यार (अरविंद अकेला कल्लू, प्रियंका रेवाड़ी),
देस में निकला  होगा चांद (प्रदीप पांडे चिंटू, सहर अफ़सा),
पिया परदेसिया (रितेश पांडे, प्रियंका रेवड़ी),
दो बिहारी सब पे भारी (अंकुश-राजा, आकांक्षा दुबे, प्रियांशु),
कभी खुशी कभी गम (प्रदीप पांडे चिंटू, आम्रपाली दुबे).

#Pawan Singh #Khesari Lal Yadav #Pradeep Pandey Chintu #Nirhua
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe