/mayapuri/media/post_banners/17ed4a0005d457f0acfd2b1c5266cd3df3eaec6a84156b914ce3f32dad698e92.jpeg)
सत्यप्रकाश सिंह (बाबा) की जर्नी की कहानी उनकी जुबानी बता दे की सत्यप्रकाश सिंह (बाबा) की जन्म भूमि बिहार के मोतिहारी जिला के गिरीबा गाँव मे हुआ और इनका बच्पना और पढ़ाई लिखाई वैशाली जिले के एक छोटे से गाँव देसरी में हुआ इन्होंने अपने पढ़ाई लिखाई के साथ साथ सिनेमा इंडस्ट्री में रूचि रखते थे! गाँव मे पढ़ाई पूरी करके हैदराबाद गए वही पर डायरेक्शन इन डिप्लोमा का कोर्स किये उसके बाद इन्होंने ओड़िया सिनेमा जगत में सुरु किये ओड़िया फिल्म जगत में चार से पाँच मुख्य सहायक निर्देशक का काम किये! जिस फिल्म का नाम Aame ta to ke sandha marka , Mental , Akhire Akhire है! उसके बाद इनकी माता श्री ब्रेंड ट्यूमर से देहांत हो गया उसके बाद ये अपने गाँव आ गये! उसके बाद परिवार की इस्तिथि थोड़ी खराब हो गया तो ये फिर भोजपुरी सिनेमा में अपना काम स्टार्ट कर दिए सत्यप्रकाश सिंह बाबा लगभग 35 फिल्म भोजपुरी सिनेमा में मुख्य सहायक निर्देशक , सहायक निर्देशन में किये! जिस फिल्म का नाम दहाड़ , अजनबी , साढू जी नमस्ते , धनवान , काला साम्राज्य और बहुत सारी फिल्में है! उसके बाद बतौर निर्देशक भोजपुरी फिल्म 'एक प्यार ऐसा भी' झारखण्ड के रमणीय लोकेशन पर किये जिसका फर्स्ट लुक रिलीज हो चुकी है! फिल्म भी बहुत जल्द फ्लोर पे आएगी!
/mayapuri/media/post_attachments/8f7584854c1e4c01d004c7b392eb8e5dac0bbd92def0100965dc886074c0c276.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/6dc11f0d8aff518e359adb5a305ee307b189070ed731d1142594bfdfe5243645.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)