/mayapuri/media/post_banners/a09c1c788e7c3637f14310765caf1a225f0472f7d842978aac2d835ee448111e.jpg)
भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार Pradeep Pandey "Chintu", सिजलिंग एक्ट्रेस Kajal Raghwani और कॉमेडियन रोहित सिंह मटरू स्टारर भोजपुरी फिल्म 'Hote Hote Pyar Ho Gaya' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जो काफी मजेदार है. इस बार प्रदीप पांडेय Chintu एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में लव एंगल और कॉमेडी के साथ-साथ सस्पेंस है, जिसका क्लाइमेक्स आपको चौंकाने वाला होने वाला है. फिल्म में मशहूर अभिनेत्री सहर अफशा गेस्ट एपीयरेंस में नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/0aa25fe0539035dc6576022bdf91397d179d9a36d71f923c7bf2c66ae92500b7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2edc0fd9556ef7efb4a5af339476753d9a0cebfde3da311a6f9d85e0f758fe0a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/215132926337d4bdc161721c89d6d0c1a3da0475b0aa22634687e7d645f83037.jpg)
इन दिनों भोजपुरी स्क्रीन पर प्रदीप पांडेय Chintu और Kajal Raghwani की केमेस्ट्री को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. यह जोड़ी एक बार फिर से रिपिट हो रही है फिल्म 'Hote Hote Pyar Ho Gaya' में, जो लंदन बेस्ड है. फिल्म का ट्रेलर यशी फिल्मस के यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है, जो बेहद इम्प्रैसिव लग रहा है. फिल्म के निर्माता मनीषा सिन्हा, शिवांशु पांडेय हैं. निर्देशक आनंजय रघुराज हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/fef18878c016832c211082f55884873afbe87bdb665b3f41ebe9ef9fe093b3a9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6d2be53a983ca730eedc25a160d78c4163b0fb8f113d697155a74d9b7a1202e1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/205ff87a559f27119b2c16b84a74e559cd3c183b608023952e3b65ab798f3e17.jpg)
बात अगर फिल्म की कहानी की कड़े तो वो एक लड़के से लंदन में शुरू होती है, जो एक दूसरी भारतीय लड़की पर डोरे डालता है. दोनों के बीच प्यार भरे नोक झोंक और तकरार के बाद प्यार हो जाता है. इससे यह फिल्म लव एंगल वाली लगती है, लेकिन ट्रेलर में फिल्म का क्लाइमेक्स सबके होश उड़ाने वाला है. फिल्म के गाने और संवाद नई भोजपुरी स्टाइल को प्रदर्शित करती है, जो बेहद सरल, सौम्य और हर वर्ग़ के दर्शकों से घुल मिल जाने वाली है. इस फिल्म के शूटिंग लंदन में हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/471eed4f9bb32866d5078ad2317ff33fe1417f6bcd0f67147b8751614c70f485.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8f795c514164b6437d4a36f9799887b04f7373e6161dc5dcc4fe3d504b565deb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/13b2b7d2c0d1e8c186268f29a2e6b6e69f18b661944d3f2aee73ad7001ea51bb.jpg)
फिल्म 'Hote Hote Pyar Ho Gaya' की प्रस्तुति मशहूर निर्माता अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स इंटरप्राइजेज ने की है. फिल्म में प्रदीप पांडेय Chintu, Kajal Raghwani, अवधेश मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, कृष्ण कुमार, अमित शुक्ला, श्रद्धा नवल, खुशी झा, अदिति रघुराज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कहानी राकेश त्रिपाठी की है. म्यूजिक सजन मिश्रा ने दिया है, लिरिक्स आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी, यादव राज, रोहित और वसीम काजी का है. डीओपी वासु हैं. कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, संजय कोंर्वे और प्रवीण सेलार हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6af767b9e2e1e9787923d178ea0e8f191f4c19d8156a4dd8a897f9a5e3112d83.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/205ff87a559f27119b2c16b84a74e559cd3c183b608023952e3b65ab798f3e17.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3a232edcd4b5b49b51b9730912f94abd49862b41e8abf5f48ca3d9fa6a27631c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)