Khesari Lal Yadav Viral Song: औरत बने खेसारी लाल यादव, अपनी अदाओं से फैंस का जीता दिल

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Khesari Lal Yadav Viral Song

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार माने जाने वाले खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav) अपने फैंस के दिलो में एक अलग जगह रखते हैं. आपने वैसे तो भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को बड़े पर्दे पर कई बार राउडी अंदाज में देखा होगा तो कई बार उन्हें भावुक होते हुए भी देखा होगा, लेकिन  अपने  खेसारी लाल को कभी इस रूप में नहीं देखा होगा जिसमें अब वो सामने आए हैं. ये रूप देख उनके फैंस उन्हें पहचान तक नहीं पा रहे हैं.

आपको बता दें, दर्शकों के लिए उन्हें इस रूप में देखना काफी मुश्किल हो रहा है. इस रूप में उनकी नटखट अदाएं फैंस के दिल चुरा रही है. ज़्यादातर खेसारी लाल यादव  की फिल्मों और गानों की बात करें तो सबने उन्हें एक से एक बड़ी हीरोइन के साथ साथ देखा है जहां उनकी हीरोइन ठुमके लगती नज़र आती है लेकिन इस बार खेसारी लाल खुद ठुमके लगते नज़र आ रहे हैं. औरत के इस अवतार में वो लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.   

खेसारी लाल ने लहंगा पहनकर लगाए ठुमके 

इतने सुंदर लहंगे में और होठों पर लिपस्टिक लगाए हुए नज़र आ रहे खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने इस वायरल हुए गाने की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए हुए हैं. इस वीडियो में लाल घाघरा पहने नज़र आ रहे हैं और स्टेज पर महफिल जमा रहे है. खेसारी लाल  का यह अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. आपको बता दें, खेसारी लाल यादव ने यह रूप अपने सुपरहिट गाने 'काटेल चानी लगाके मच्छरदानी' के लिए अपनाया है. 

सात साल पुराना है गाना 

आपको जानकर हैरानी होगी कि  खेसारी लाल का वायरल हो रहा ये गाना सात साल पुराना है. ये गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि इस गाने को 9 मिलियन बार देखा जा चुका है. उनका यह लुक अच्छी से अच्छी हसीनाओं को टक्कर देता नज़र आ रहा है.

 

Latest Stories