Advertisment

निर्माता अभय सिन्हा की 3 फिल्मों के लिए खेसारी लाल यादव जायेंगे लंदन

author-image
By Mayapuri
New Update
निर्माता अभय सिन्हा की 3 फिल्मों के लिए खेसारी लाल यादव जायेंगे लंदन

भोजपुरी फिल्मों के सबसे बड़े निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म के लिए एक बार फिर से सुपर स्टार खेसारीलाल यादव लंदन जायेंगे. खेसारी संभवतः अक्टूबर में लंदन की फ्लाइट लेंगे, क्योंकि अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले 3 महत्वपूर्ण फिल्मों की शूटिंग लंदन में होनी है. इसके लिए खेसारीलाल यादव को अनुबंधित कर लिया गया है, जो अब लंदन जाने की तैयारी में भी जुट गए हैं. हालांकि इन तीनों फिल्मों के नाम क्या होंगे, इनमें कौन - कौन सी एक्ट्रेस नजर आएंगी. निर्देशक कौन होंगे. ये अभी तय नहीं हुआ है. फिलहाल फिल्म की कहानी और कास्टिंग पर काम चल रहा है.

Advertisment

बता दें कि इससे पहले खेसारीलाल यादव लंदन में बनी फिल्म दुल्हन वही जो पिया मन भाए, प्यार किया तो निभाना, चोरी चोरी चुपके चुपके और दुल्हनिया लंदन से लायेंगे जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों में धमाल मचा चुके हैं. इनमें दुल्हन वही जो पिया मन भाए को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यह सुपर डुपर हिट रही थी. एक बार फिर से इसी धमाल को क्रिएट करने के लिए अभय सिन्हा और यशि फिल्म्स ने खेसारीलाल यादव के साथ लंदन में 3 फिल्में बनाने की घोषणा कर दी है और इसकी तैयारी में भी जुट गए हैं.

इस बात अभय सिन्हा ने बताया कि खेसारीलाल यादव एक बेहतरीन अभिनेता हैं. उनकी फिल्मों को लोग खूब पसंद करते हैं. पिछले साल लंदन में ही उनको लेकर हमने जितनी भी फिल्में की, सबों को खूब सराहा गया. फिल्मों का कारोबार अच्छा हुआ. लोगों को कॉन्सेप्ट पसंद आया. ऐसी कई चीजों को ध्यान में रखकर हम एक फिर से उस जादू को क्रिएट करना चाहते हैं, जिससे दर्शकों को अच्छी फिल्में मिले और भोजपुरी सिनेमा और बड़ी हो.

Advertisment
Latest Stories