Bhojpuri Song Raja Ke Bhigata Pagariya: भोले बाबा को प्रसन्न करने में जुटी खुशबू तिवारी केटी और लवली काजल By Mayapuri Desk 13 Jul 2023 | एडिट 13 Jul 2023 08:21 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी मधुर आवाज से बुलंदी पर परचम लहरा रही वायरल सिंगर खुशबू तिवारी केटी श्रोताओं पर अपनी आवाज का जादू चला रही हैं. उनकी मधुर आवाज में एक कांवर गीत भक्ति भाव से सराबोर करने आ गया है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया कांवर गीत 'राजा के भीगाता पगरिया' को अपने मधुर आवाज में भक्ति में डूबकर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल भगवा रंग के ट्रेडिशनल ड्रेस में जहाँ बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. वहीं काँधे पर काँवर लिये उनका डांस मूमेंट काफी कमाल का है. यह काँवर गीत भोले बाबा के भक्तों के लिए अनुपम भेंट है. वीडियो की शुरुआत हरे भरे मनोरम वन में हो रही वर्षा से होती है. फिर दिखाया जाता है कि एक्ट्रेस काँवर लिये अपने पति व कांवरिया समूह के साथ शिव भोले को जल चढ़ाने जा रही हैं और बरसात होने लगती है तो काजल मेघ से अनुनय विनय करते हुए कहती हैं कि 'थम के बरस मेघा बतिया ला मानी, कठिन बावे डगरिया हो..., जाई के बाटे भोला के दुआरी, जल्दी हटावा बदरिया हो... भीगता हामर काँधे के कँवरिया, राजा के भीगाता पगरिया हो, सइयाँ के भीगाता पगरिया हो... भीगता हामर गेरुआ रंग सड़िया, राजा के भीगाता पगरिया हो...' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत काँवर गीत 'राजा के भीगाता पगारिया' जहाँ सिंगर खुशबू तिवारी केटी मधुर स्वर ने गाया है, वहीं एक्ट्रेस लवली काजल ने गेरुआ रंग परिधान में भक्ति भाव व भंगिमा से मन मोह लिया है. इस गीत को लिखा है गीतकार बेबी दूबे ने, संगीत दिया है संगीतकार विकी वॉक्स ने. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडीटर दीपक पंडित हैं. डीआई रोहित सिंह ने किया है. म्यूजिक व आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है. #bhojpuri songs #bhojpuri video songs #latest bhojpuri song #लेटेस्ट भोजपुरी सांग #bhojpuri new songs #khushboo tiwari bhojpuri singer #lovely kajal bolbam singer #bolbam bhojpuri gana हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article