/mayapuri/media/post_banners/ab628d1b21a37388399154606e3e5c80074ec76d337c118fc3f30e15d2a5af60.jpg)
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में रैप सांग का क्रेज लाकर सिंगर खुशबू तिवारी केटी वायरल सिंगर की श्रेणी में मुकम्मल स्थान बना चुकी हैं. उनके हर शैली व विधा के सांग भोजपुरी ऑडियंस खूब पसंद करती है. वहीं बात करें लवली काजल की तो वह भी अब धीरे धीरे अपनी अदायगी से दिल जीतने में कामयाब हो रहीं हैं. ऐसे में सिंगर खुशबू तिवारी केटी का गाया हुआ और एक्ट्रेस लवली काजल के अदाकारी से भरा सावन स्पेशल बोलबम सांग 'गेरुआ पगड़िया' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि सावन महीना में बहुत से लोग काँवर लेकर शिवजी को जल चढ़ाने जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. उसी दौरान एक कँवरिया पत्नी एक्ट्रेस लवली काजल अपने पति को भी गेरुआ वस्त्र धारण करने के लिए कहती है. गाने का बोल है - 'सब लोग भईल तैयार राजा जी, आके दुअरा पs गाड़ी भईल ठार राजा जी... हम तs पेन्ह लेनी देखीं गेरुआ सड़ियां बलम, रउवो पेंहीं गेरुआ गमछवा लागब बढ़िया बलम...' इस गाने को बहुत ही शानदार फिल्माया गया है. यह सांग देखने और सुनने में बहुत ही प्यारा लग रहा है.
गाने में भरपूर बैकग्राउंड डांसरों के साथ लवली काजल ने ग़ज़्क़ब् के एक्सप्रेशन के साथ मे परफॉर्म किया है. वही इनकी मुस्कान हर किसी को घायल करने के लिए काफी है. काजल ने ये साबित कर दिया है कि अब उन्हें कोई रोक नहीं सकता है. उनका हर एक सॉन्ग सोशल मीडिया में हिट है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सावन स्पेशल सांग 'गेरुआ पगड़िया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने जहाँ अपनी खास शैली में गाया है वहीं एक्ट्रेस लवली काजल ने मनमोहक अंदाज में अदाकारी किया है. गीतकार यादव राज के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार अभिराम पांडेय ने. वीडियो डायरेक्टर जितेंद्र जीतू, कोरियोग्राफर साहिल राज, एडिटर वीके प्रजापति हैं. डीआई जेजे स्टूडियो ने किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/6dad476c04e661064bb7e37d25e09ded7c3ff658a0dae45495254efd02c9c73a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/93c85377a2bb8b495e7b954b7cd50687be3b68002001777a92505033f01149ad.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/74621d318f489375d55e7347b473b6b4256d43566f649e11638c4ea45781bc31.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b656aec9f9ad26cd2e38016999cb372f9b07fca01931606f306bb3ea4bb3f8b4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fc05b496acb5075c61de928960cc37f47b62e34cd41a3608bf1a53034ab547dc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1d1fca63579c419647247b2c2b5eb2a9ba4bfd41e7a959ea37ed91714d75623c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ad18659c54f90584457d3064256c9336ac7a1d4a54c43f199d15d0226e485959.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)