शिवानी सिंह के धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' में माही श्रीवास्तव ने लूटी महफिल

author-image
By Mayapuri Desk
शिवानी सिंह के धमाकेदार भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' में माही श्रीवास्तव ने लूटी महफिल
New Update

भोजपुरी संगीत की दुनियाँ में गायिका शिवानी सिंह अपने बुलंद आवाज से कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। उनकी सुरीली आवाज में जो गाने आते हैं, बहुत पसंद किये जाते हैं। वहीं बात करें अपनी अदाओं, एक्सप्रेशन और लाजवाब ठुमकों से सबको दीवाना बनाने वाली पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। ऐसे में म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर शिवानी सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी जब भी कोई गाना आता है तो वह हाथों हाथ लिया जाता है। उनके गाने अक्सर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज किया जाता है, जिसे काफी पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में सिंगर शिवानी सिंह की मधुर स्वर में गाया हुआ भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसिल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसके वीडियो में माही श्रीवास्तव ने कमाल की अदाकारी किया है। पिंक कलर के लहंगा और कलर फुल ब्लॉउज पहने, गले, माँग में भारी भरकम ज्वेलरी पहने, बालों की लंबी चोटी में गजरा लगाये माही श्रीवास्तव बला की खूबसूरत लग रही हैं। वहीं जोरदार ठुमका लगाकर महफ़िल लूट रही हैं। इस गाने का सीक्वेंस बड़ा प्यारा बनाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि माही श्रीवास्तव शानदार हवेली में सखियों के साथ शौक-श्रृंगार किये नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि 'राजा जी हो तोहरी रहनिया, देखि देखि डहकेला कनिया, अरे घन हमर रंग ना घोटाता, लागेला जहर लेखा पनिया, सवती पटवेला बाड़ा रोकड़ा से, तू जाके फँसबा जे ओकरा से, हमहू फसब कवनो छोकड़ा से...'

?si=yrmHRuo1GbeAv1Fg

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'फस जाईब दोसरा से' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर शिवानी सिंह ने इस गाने को गाकर सबका मन मोह लिया है, वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने अपने हुश्न का जलवा बिखेरा है। गाने ऑडियो जितना कर्णप्रिय है, वहीं इसका वीडियो उतना ही बेहतरीन है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, संगीतकार प्रियांशु सिंह ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe