/mayapuri/media/post_banners/2561936cd77fe2baff778eaab761803845c5b42404edff7c0279404545f70ac2.jpg)
भोजपुरी सिनेमा जगत को अपनी आवाज पर झूमने को मजबूर बार देने वाली ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राजा का आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं वही सुपरसिंगर राकेश तिवारी भी आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं. अब आप सोच रहे हैं कि हम इन दोनों की बात क्योंकि कर रहे हैं. बात दरअसल ऐसी है कि इन दोनों ही सिंगरों का नया लोकगीत 'गोली मारब जयमाला पs' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से जारी किया गया है. जिसमें दोनों की आवाज ने दर्शकों अपना दीवाना बना दिया है. 'गोली मारब जयमाला पs' में हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/4b20669bd8b49f87957d06f34c053f0b362afb1de68436f68c1f4d759e7c9931.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/be140a4510bfbec62a998b432d158db4cf34ab4f866bb6ab3e716e427209501e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/20242a394bde24b0d2445023dc085faf8bba58296ce9717801b8a2ef04d1db0c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0333f4ef19531baa3d816f94dcfbf0fed5b459666fa6cfa8ad1d285ce13a099c.jpg)
गाने में एक युगल प्रेमी जोड़ी के बीच असमंझ को दिखाया गया कि कैसे अपनी प्रेमिका को खोने के डर से एक प्रेमी उनकी शादी नहीं होने देने के लिए प्रेमिका के होने वाले पति को स्टेज पर ही गोली मारने की धमकी देता है.
इस पर माही कहती कि जाए जान हमके भुला दिये हो...दिलवा से अब नाम मिटा दिये हो...होठो पे अहा जोनो करियो तबाह न तो हम रोही.... वही कोस्टार इसके जवाब में कहता है कि मरवा जब स्टेजव पे गोली तब जयमाला होई....
गाने में माही के पति की भूमिका में खुद राकेश तिवारी नजर आ रहे हैं. गाने में माही का डर उनके चेहरे पर साफ साफ नजर आ रहा है. वही उनके एक्सप्रेसन बेहद ही शानदार है जो दर्शकों को पसंद आ रहा है.
ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सुपरसिंगर राकेश तिवारी द्वारा गए हुए लोकगीत 'गोली मारब जयमाला पs' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रस्तुत किया है. इस गीत को सूरज बेदर्दी ने लिखा है, वही इसका म्यूजिक मुन्ना मिश्रा ने दिया है. 'गोली मारब जयमाला पs' का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. इसका मिक्स मास्टर त्रिभुवन यादव ने किया है. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने के कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)