/mayapuri/media/post_banners/24e28944488ffa7e02b96369004c69d9567ae8c8f9771f83d9f6b8298022250f.jpg)
भोजपुरी इंडस्ट्री अपने तड़कते- भड़कते गाने और फिल्मों के लिए जानी जाती है. भोजपुरी के दमदार गानों को सुनकर सबके कदम थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं. जब महीना फाल्गुन का हो और कोई तड़कता- भड़कता भोजपुरी गाना रिलीज न हो ऐसा कैसे हो सकता है. होली के खास मौके पर भोजपुरी की सुपरसिंगर नेहा राज और गायक नवरत्न पांडेय का होली भोजपुरी गाना 'तुर देब पिचकारी’ रिलीज हो चुका है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से जारी किया गया. गाने में नवरत्न पांडेय का साथ अभिनेत्री कोमल सिंह ने दिया है. गाने में दोनों के बीच केमेस्ट्री बेहद ही खास लग रही है.
/mayapuri/media/post_attachments/9a09d5fd64ce2599659263725281136ba3f4b6e64c7865aa5ae282a7122ad5a4.jpeg)
गाने को बड़े ही मस्ती माजक भरे अंदाज में शूट किया गया. जहां होली के रंगों के साथ साथ मिया और बीवी की प्यार भरी तू तू मैं मैं सुनने को दिखाई दे रही है.
नवरत्न कहते हैं कि सब के डाले अपने मेहर के रंग हो... हमरे को माना करके करेला हो तांग हो.... इस पर कोमल जवाब देती हुई कहती हैं कि नशेमा चूर होके आइला घर रे... मन केहे दिही गारी... ए सइयां तुर देब पिचकारी तोहरी पिचकारी...ए सइयां तुर देब पिचकारी तोहरी पिचकारी.. फागुन में न रंग देब सारी....
/mayapuri/media/post_attachments/8daf12938c657e948380328b7b2c023afe4ddcef02274a50e425eb8a5b8e2ccc.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/f4dcc2644f92ed4e443ee68782fd5631de557f9f04568b7b50e200fc6e5305dd.jpeg)
गाने में हरे रंग की साड़ी में कोमल सिंह बहुत ही कमाल की लग रही हैं. वही नवरत्न पारंपरिक कुर्ता पजामा पहने हुए है. गाने में बैकग्राउंड डांसरों का भी भरपूर उपयोग किया गया.
गाने में नेहा राज की आवाज भी अपना दमखम दिखने से पीछे नहीं हट रही है. नेहा राज ने बहुत कम समय मे इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. जिसके दम पर वे किसी भी गाने को सुपरहिट बना सकती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/369a3a0e715090437104a6269390c0888436e522686d3ca1901f10bb7046a7a2.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/273368f5abd598830e8f5401b51568a53a7549f79ae64cc757b8c94c321f163b.jpeg)
'तुर देब पिचकारी’ सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने प्रस्तुत किया है. इसके सिंगर नवरत्न पांडेय और नेहा राज हैं. गाने को कोमल सिंह पर फिल्माया गया है. वही इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. गाने का मिक्स एंड मास्टर राज शर्मा हैं. गाने को एडिट दीपक पंडित, डीआई कॉलरिस्ट रोहित सिंह , आशीर्वाद माता पिता का है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)