Neelkamal Singh का गाना "Kajari Gaavela Kamariya" रिलीज के साथ मचा रहा धमाल By Mayapuri Desk 02 Sep 2023 | एडिट 02 Sep 2023 12:12 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर एक्टर नीलकमल सिंह का नया गाना "कजरी गावेला कमरिया" ने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है. गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और यह तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में नीलकमल सिंह के साथ सृष्टि उत्तराखंडी की लाजवाब केमिस्ट्री लोगों को अपनी और खूब आकर्षण कर रहा है. गाने में नीलकमल सिंह और सृष्टि उत्तराखंडी का स्वैग अलग ही लेवल का है. इस गाने की मेकिंग बिग स्केल पे किया गया है और इस गाने को रिलीज किया है टी-सीरीज हमार भोजपुरी ने. वहीं, "कजरी गावेला कमरिया" को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि यह गाना बेहद खूबसूरत है और इसकी लिरिक्स मनोरंजन का नेक्स्ट लेवल है. उन्होंने कहा कि इस गाने को हमने अलग तरीके से बनाया है जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देता है. गाने की कोरियोग्राफी में नयापन और एनर्जी भरपूर देखने को मिल रही है. नीलकमल सिंह ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार बदलावों के साथ नए कांसेप्ट और आइडियाज पर कम करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसको अब वर्ल्ड वाइड सबसे अधिक देखा और पसंद भी किया जा रहा है. हम भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप सब भी इस गाने को जरूर देखें और खूब प्यार और आशीर्वाद दें. आपको बता दें कि गाना "कजरी गावेला कमरिया" के गायक नीलकमल सिंह हैं और फीट करतब सृष्टि उत्तराखंडी हैं. गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकर विनय विनायक हैं. निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं. रिकॉर्डिस्ट बृजेश बागी और कोरियोग्राफर असलम खान हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. सहायक कोरियोग्राफर नवीन ठाकुर और डीओपी वजीर हैं. ?si=a6wFLJPOHLOvK9xH #latest bhojpuri song #neelkamal singh #kajari gaavela kamariya #kajari gaavela kamariya bhojpuri song हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article