/mayapuri/media/post_banners/5b28378e66a3f1da689c33a90fd297ca6e2ce1493cfa6c3d28dbd310d840e8f5.jpg)
होली आने में बस अब कुछ ही समय बचा है और होली की धूम हर जगह दिखाई देने लगी है. इस एक अंदाज भोजपुरी इंडस्ट्री से भी लगाया जा सकता है. क्योंकि भोजपुरी सिनेमा जगत में होली बहुत मायने रखी है. यही कारण है कि भोजपुरी सिंगर एक के बाद एक होली सांग्स रिलीज करते जा रहे हैं.
भोजपुरी के सुपरसिंगर राकेश तिवारी आज इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. राकेश के कई गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. राकेश की सोशल मीडिया में भी गजब की फैन फॉलोइंग है. इनका नया होली गाना 'Trending कलर' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे दर्शकों ने हाथों हाथ उठा लिया है.
/mayapuri/media/post_attachments/df114d915b0c8ac2166db9dff078a857d898908d1831599382225c31a6b5678e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f4b4967288bd6227d61b61a0f5c1947d18331deca01f3c82fe0b2d94a35d8b61.jpg)
'Trending कलर' में नवोदित अभिनेत्री नीतू यादव नजर आ रही हैं. जो अपने लटकों झटकों से दर्शक घायल हो रहे हैं. इनकी खूबसूरती के चर्चे भोजपुरी दुनिया में शुरू हो गए हैं. गाने में नीतू का डांस बेहद ही जानदार और शानदार लग रहा है. गाने में नीतू की गजब की अदाएं देखने को मिल रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4278737c81a89a220d14862814f6144b0aa34ac95e4ff6c8b3862b2361b29cb3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd39e85e0e0485e6d7b64e2c22ac925eb0b7259068940766fc1c1e6cb14814e8.jpg)
गाने में नीतू यादव अपने जीजा के साथ होली का मजा लेते हुए नजर आ रही है. वही उनकी होली में कुछ शिकायते भी है. जो वे करती हुई नजर आ रही है. वे कहती है कि सूखे सूखे काहेनी मनाए हम फगुनवा... पड़े न छुड़ावेके लगावीके सगुनवा... रंग दे गालिया मासद गई चोली... छोड़ी न एकहु चीजा... अरे जीजा रंग से हां हां रंग से...
/mayapuri/media/post_attachments/ae56eeddcb0f02b08c52c3c8d199ad8a53ac8d707b655c9d446b10a7392e12eb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a2f74ebda2377ef71d0fac7ebe16bbf4234ac5727d6c33c05ed29b089f4ff411.jpg)
वही गाने के बीच-बीच में राकेश तिवारी भी अपनी कमर मटकाते हुए नजर आ रहे हैं. इस समय राकेश तिवारी भी किसी रॉकस्टार से कम नहीं नजर आ रहा हैं. नीतू यादव पीली रंग के लहंगा और हरे रंग की चोली में कमाल का डांस करते हुए नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b506d427068aa6ce6b79687d6c2a402a415134843d4f775ce17a342423fb6fca.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f4b4967288bd6227d61b61a0f5c1947d18331deca01f3c82fe0b2d94a35d8b61.jpg)
'Trending कलर' गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने प्रस्तुत किया है. इस गाने के लेखक व कंपोजर बिट्टू विद्यार्थी हैं. इसका संगीत अजय सिंह AJ व दीपक राय ने दिया है. इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. वही इसके निर्देशक रवि पंडित ने किया है. गाने के कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. गाने को एडिट दीपक पंडित, डीआई रोहित सिंह न3 किया हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)