/mayapuri/media/post_banners/6d769e600ef562e0f062077508622bd62892837ae729ae1ea0fa7190c8b0812f.jpg)
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी आवाज का जादू चला रहीं पापुलर सिंगर नेहा राज इन दिनों संगीतप्रेमियों पर राज कर रही हैं. उनका जब भी कोई गाना आता है तो हाथों हाथ उठा लिया जाता है. ऐसे में उभरती अदाकारा लवली काजल ने नेहा राज के गाये हुए कई गानों पर अपनी हुश्न और अदाओं का खूब जलवा बिखरा है और गानों के वीडियो जमकर ठुमका लगाकर सबका दिल जीत लेती है. सिंगर एक्ट्रेस की यह जोड़ी एक बार फिर बहुत ही मजेदार भोजपुरी सांग लेकर ऑडियंस के बीच आई है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने का बोल है - 'रोज रोज नाही नाही'... यह भोजपुरी लोकगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज होते ही खूब प्यार ऑडियंस का मिलने लगा है. इस गाने को जहां अपनी सुरीली आवाज में नेहा राज में गाया है, वही एक्ट्रेस लवली काजल ने पिंक कलर की साड़ी पहने अपने अदाओं का खूब जलवा बिखरा है. उनका डांस मोमेंट देखते ही बन रहा है. यह गाना बार-बार देखा सुना जा रहा है. गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही कमाल का किया गया है. गाने का थीम भी बड़ा प्यारा है.
/mayapuri/media/post_attachments/c3b7287fc08b1f80151d04bb84e7d800b1638a2208a71fd23a51c9ab3f029b93.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/714febb46755954f2b6c60de1ec57e5ad479bb22a7dd91ccab2fd39b99b6d1de.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/fb1672a55ec780182c263a54c2f1e732d77f0a01215925d20ed0b79f18bacc32.jpeg)
इस गाने में दिखाया गया है कि एक पति अपनी पत्नी से बेइंतहा प्यार करता है और पत्नी है कि उसके प्यार से परेशान हो जाती है. वह अपने पति को अपने से दूर रखना चाहती है, लेकिन उसका पति उसकी बातों को नहीं मानता और जहां भी वह जाती है, उसका पति उसके पीछे पीछे लगा रहता है. पत्नी के किरदार में एक्ट्रेस लवली काजल अपने पति से नाराज लहजे में बोलती हैं कि 'धरेला अइसन अकवारी में हो, धक से जिया धड़क जाला, काटेला जब तू दांते बलम, मनवा तोहपे भड़क जाला... हाथ लगावेला तू जाहीं ताहीं, काहे भरेला तू आहीं बाहीं... ए राजा रोज रोज नाही नाही... सुना... ए बालम रोज रोज नाही नाही...'
/mayapuri/media/post_attachments/82469a2ab12f77ae0db17ab25db6437c4e9bfad5e65e608453ebc8f237e87423.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/7e3027236abe43f19579005613d62b40ae0bba3491544063f0859ceb23622377.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/23682a6daeab1c5bba519fc2dfb5023772e964c86c5ff8d7c7fb3f7274673c1c.jpeg)
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत 'रोज रोज नाही नाही' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. सिंगर नेहा राज ने गाया है और एक्ट्रेस लवली काजल ने इस गाने पर जमकर ठुमका लगाया है. इसके गीतकार अरविन्द आर्यन हैं. संगीतकार विक्की वॉक्स हैं. वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडिटर दीपक पंडित हैं. इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.
?si=VvnDGX9ltyG2eNov
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)