/mayapuri/media/post_banners/5bbde0bd0f71d17361460569610019a74ebcadebd5259e9dd5f83b84deb096f6.jpg)
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर नेहा राज ने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से उनके बहुत सारे गाने रिलीज होते रहते हैं, जिसे ऑडियंस हाथों-हाथ लेती है और भरपूर प्यार देती है. वहीं बात करें उभरती हुई अदाकारा लवली काजल की तो इन दिनों वे बेहतरीन गानों में बेस्ट परफॉर्मेंस करके सबका ध्यान आकर्षित कर रही हैं. ऐसे में फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से पर धमाकेदार भोजपुरी गाना 'झगरा करब ना' रिलीज किया गया है, जिसे अपनी मधुर आवाज में सिंगर नेहा राज ने गाया है और इसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल ने धमाकेदार परफॉर्मेंस किया है. गाने का वीडियो सिचुएशनल व बड़ा ही नाटकीय रूप से बनाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बहू अपने पति से घर के माहौल के बारे में बात कर रही है और गुस्सा दिखा रही है. वह अपने पति को ननद के लिए खरीददारी करने से मना करते हुए कह रही है कि 'पूछतारा सबके डिमांड बार बार, जात बाड़ा करे बलम हो बाजार... उहे उहे लईहा जवन अडरवा करब हो, ननदी ला लइबा जदि सोनवा के हरवा, पिया झगरवा करब ना...' यह सांग काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में बहुत ही कमाल का डांस मूवमेंट व परफॉर्मेंस एक्ट्रेस काजल ने किया है. वहीं सिंगर नेहा ने खास अंदाज में गाना गाकर सबका मन मोह लिया है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सॉन्ग 'झगरा करब ना' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने को बड़ी ही सुरीली आवाज में सिंगर नेहा राज ने गाया है, वहीं इसके वीडियो में धमाकेदार परफारमेंस एक्ट्रेस लवली काजल ने किया है. इस गाने के गीतकार सूरज सिंह, संगीतकार अभिषेक गुप्ता, वीडियो डायरेक्टर आर्यन देव, कोरियोग्राफर अशोक सम्राट, एडिटर मीत जी हैं. डीआई रोहित ने किया है, कॉस्टयूम बादशाह खान का है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास सुरक्षित है.