/mayapuri/media/post_banners/3abd9e6ad974d325bd8d0591e4a1a4eeb6397ae47d2f8477ff70b2a2d4d6038a.jpg)
भोजपुरी सिनेमा की फिल्में और गाने आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं. आए दिन इंटरनेट पर भोजपुरी गाने ट्रेडिंग में भी रहते हैं. वहीं काफी वक्त से देखा जा रहा है कि लोग भोजपुरी सिनेमा की कुछ जोड़ियों को अपना बेशुमार प्यार दे रहे हैं. फिर जाते वो जोड़ी हीरो-हीरोइन की, या फिल्म सिंगर-कंपोजर की. ऐसी ही एक जोड़ी है सिंगर नेहा राज और सुपरहॉट बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की. जिनके गाने रिलीज होते ही बवाल मचा देते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4c080467b6e27b0670d441a42d83fcfde5945270a9af1337cb707ab173437e1a.png)
/mayapuri/media/post_attachments/b2c5d6b59e4dae7d1ff1c5cbac16f271245023e5e7c397739430706cda3395e3.png)
इसी बीच नोहा और माही का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम है 'पाँच सौ के नोट'. गाना ने रिलीज होते ही गर्दा मचा दिया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है. इस गाने को नेहा ने अपना आवाज दी है और गाने में अदाकारी माही श्रीवास्तव ने की है. माही की अदाओं पर से उनके चाहनेवाले अपनी नजरें भी नहीं हटा पा रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7bcc447bb02b7ce80e981c07f726ef1dc6be711845a47fa6ca68b1650895ea20.png)
/mayapuri/media/post_attachments/04e035235ed4c1c4644c19d15b3296e254956e0a3e063fa58f91a562bae66ce1.png)
गाने की कहानी की बात करें तो माही अपने पति से रूठी हुई नजर आ रही हैं और अपने पिया से शिकायत कर रही हैं कि देत बानी रोटी तो माँगेले भात हो... हमरेल से प्यार से न करेले बात हो... टाइम पर होठ लाली न अइबे...राजा अपना कनिया पे..पाँच पाँच सौ के नोट धारके आइल बड़ा नचनिया के...।
/mayapuri/media/post_attachments/3498d05f2fbec70e742d5822ab3911dbe84fab338df40764be04840c0a98cc00.png)
/mayapuri/media/post_attachments/c954ad8698c97bd8d5dcc3c19f2e2eae96511a9bc1ec46a179cc2c5aefbb6b9b.png)
गाने में एक्ट्रेस अपने को-स्टार लड़ते झगड़े हुए नजर आ रही है. दोनों की केमेस्ट्री एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट दे रही है. दोनों के बीच बॉन्डिंग दर्शकों को खूब भा रही है. वही माही की पर्पल रंगी साड़ी दर्शकों के दिलोंन पर छुरिया चलाने के लिए काफी हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/40e6dabca4a3f96769bc931124a191f6a6a93447c0de13bc90762aaf8195bab1.png)
/mayapuri/media/post_attachments/9f7cfe7f6cea542cfdefecc577087d2c9ebddd7c9b5a073686cb6380083b26ce.png)
गाने के लिरिक्स और म्यूजिक भी आम संगीत से काफी अलग हैं. इस गाने को सुनने के बाद माही के चाहनेवालें खुद को झूमने से रोक नहीं पा रहे हैं. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. गाने का म्यूजिक विक्की वॉक्सदिया है. भोजपुरिया की डायरेक्शन में ये गाना बना है. कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)