/mayapuri/media/post_banners/e2ddcefceeb5043651c0958da907a3fae76cc97cd1a732d9c9cee135ff05b655.jpg)
होली आते हैं भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर इसका खुमार चढ़ाना शुरू हो जाता है. यह आये दिन कोई न कोई नया गाना रिलीज होता रहता है. यह दोस्तों के साथ होली, तो कही जीजा साली की छेड़छाड़, तो कही मस्ती से भरे गाने रिलीज होते हैं, जो दर्शकों के सर चढ़कर बोले हैं. वही अब भोजपुरी सिनेमा जगत की सुपरसिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी का भोजपुरी वर्ल्ड में एक बार फिर से तहलका मचा रही है. इस होली पर नेहा और माही रंगों से सराबोर म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है. जिसे ने नेहा राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. इस होली स्पेशल भोजपुरी गाने के बोल हैं 'रंग खेले अईह'. जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे यूट्यूब पर दर्शकों का बेहद खास अटेंशन मिला रहा है.
/mayapuri/media/post_attachments/8d15949785982ebbb70749d05ed8cb29f730fd5c11fe6a5d46c86d5483d02b74.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/a719db8da3ae4199f2bee057d8e5c7ea18614881c75b77629c13d045da9c27ff.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/359f5eaa5850864a62be4e1feed2776ea7ea99e1db74b7692835cc33aa0359d1.jpeg)
इस भोजपुरी गाने को नेहा राज ने गाया है, जबकि इसे माही श्रीवास्तव के ऊपर फिल्माया गया है. दोनों की जोड़ी का आलम ये है कि जब भी साथ आती है तो गर्दा ही उड़ा जाती है. नेहा राज जहां अपनी आवाज के दम पर दर्शकों को अपना दीवाना बनाती है, वही माही अपने एक्सप्रेशन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं.
गाने में माही अपने दीवाने से कहती है कि सुनो सुनो ए हमरो दीवाना... भइल होली मूड मस्ताना... फोन करा तानी सुनो तत्काल आई हो... फोन करा तानी सुनो तत्काल आई हो... हरे लाल हरे हरे आइहो रंग लेके... हमारे सोसे शरीरिया पे डाल जई हो तत्काल आई हो....
गाने में माही का मस्तीभरे अंदाज देखने को मिल रहा है. जो दर्शकों को पसंद आ रह है. वही माही एक्सप्रेशन बेहद ही कमाल के दिख रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/e763c013f3a7727ffd6b0f25b00312f1d8123a1dbebc41502614dad8ab7487af.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/9cd7980636ba0876370963857915c01e251af3c0056e0f4bd5d765c567b5eec5.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/1bab8fb0811d98405a21ef903f9fe78bb3143af290d5ae7c6d19732f00c99f96.jpeg)
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'रंग खेले अईह' को पिंकू बाबा ने लिखा है. इसका संगीत विनय विनायक ने दिया हैं. गाबे की की मिक्स एंड मास्टर बीनूवी @वी2स्टूडियो ने की है. अरेंजर एंड प्रोग्राम्ड विनय विनायक ने किया है. प्रोजेक्ट कोडिनेटर पिंकू बाबा हैं. गाने के पीआरओ ब्रजेश मेहर हैं. गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गाने का निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. वही इसके कोरियोग्राफर सुन्नी सोनकर हैं. गाने को एडिट पंकज सॉ (वुडपेकर्स वी) ने किया है. इसका डीआई कॉलरिस्ट रोहित ने किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/e4398ae6f2bc3c7cf3c0b4a34ff131e0762b753bc1a106e683fa59af2693daa8.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/abffb9f178ff896b1c3a011753c0d25afca30da0fbd925c8fb6cdf55b8ef9f46.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/c9d6449797bedb81e96d2df3500b5df57caaa27fe772bdfb2c05e2bcd1002995.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)