सारेगामा हम भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आएंगे पवन सिंह, सीएमडी विक्रम मेहरा ने की घोषणा By Mayapuri Desk 03 Aug 2023 | एडिट 03 Aug 2023 07:19 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी सिने जगत में सबों के दिलों पर राज करने वाले और पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह जल्द ही सारेगामा हम भोजपुरी की पांच फिल्मों में नजर आने वाले हैं, इसकी घोषणा सारेगामा म्यूजिक कंपनी के सीएमडी विक्रम मेहरा ने की। पवन सिंह की पांचो फिल्मों का निर्माण सारेगामा यूडली फिल्म्स के साथ मिलकर करेगी। इन सभी फिल्मों की प्रस्तुति सारेगामा हम भोजपुरी के बैनर से होने वाली है। यह जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन सिंह व यूडली फिल्म्स के सिद्धार्थ की मौजूदगी में विक्रम मेहरा ने दी। इस अवसर पर मशहूर संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा, निर्माता-निर्देशक अनंजय रघुराज, सुशील उपाध्याय, अरविंद चौबे, विष्णु शंकर बेलु , अनुराग मिश्रा, अभिनेत्री शुभी शर्मा, डिंपल सिंह, अभिनेता के के गोस्वामी,राघव नैयर,सारेगामा हम के बिजनेस हेड बद्रीनाथ जा और पीआरओ रंजन सिन्हा भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि पवन सिंह को जिन पांच फिल्मों के लिए सारेगामा कैंप में एंट्री मिली है उन फिल्मों के नाम हैं - हिदायत खान, योगी, रूद्र, सनक और बिहार। यह सभी फिल्में अलग-अलग हैं और इसके लिए पवन सिंह ने सारेगामा हम भोजपुरी के साथ-साथ सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा और बद्रीनाथ झा का भी आभार व्यक्त किया है। पवन सिंह ने कहा है कि इस फिल्म के लिए उत्साहित हैं। काम हमारे लिए पूजा है। चाहे वह सिंगिंग हो या एक्टिंग हो हम पूरी तन्मयता के साथ इसे करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जिस सेट पर जाता हूं और वहां काम हो रहा होता है तो उसे स्थान पर मुझसे ज्यादा कोई स्पीड दिखा दे तो मैं मान लूं। सेट पर मुझसे बेहतर काम कोई नहीं कर सकता है। पवन सिंह ने कहा कि सारेगामा कंपनी ने सोच से आगे बढ़कर काम किया है। इनकी टीम बेहद जबरदस्त है और इस वजह से इनका जो भी प्रोजेक्ट मार्केट में आया, उसने तहलका मचा दिया। हमारा भी कोलैबोरेशन इतिहास क्रिएट करेगा। मौके पर सारेगामा के सीएमडी विक्रम मेहरा से जब पूछा गया कि जिस दौर में सिंगल स्क्रीन थिएटर की हालत बेहद बुरी है, वहां फिल्म की ओर जाने का फैसला क्या सही है? इस सवाल के जवाब में विक्रम मेहरा ने कहा कि कुछ साल पहले जब हमने भोजपुरी के गानों के लिए एक मंच बनाया था तब भी लोगों ने हमसे यही पूछा था। जब हमने कारवां का कांसेप्ट लेकर आए, तब भी लोगों ने कहा कि डिजिटल एज में डब्बे की क्या जरूरत? लेकिन हमने अपनी मेहनत और लगन से अपना रास्ता खुद बनाया। यहां भी करेंगे। विक्रम मेहरा ने कहा कि हम दूसरे भाषाओं में फिल्म तो बना ही रहे हैं अब हम भोजपुरी में भी फिल्म बनाएंगे। हम यहां भी जो सब बनाते हैं उससे आगे बढ़कर अच्छी फिल्मों का निर्माण करेंगे। हम यहां भी प्रोडक्शन बढ़ा देंगे और ताकि जब फिल्में आएंगी तो मुंबई में बैठा इंसान भी इस फिल्म से कनेक्ट कर पाएगा। जिस तरह लोग दूसरे भाषा के सिनेमाओं को देखते हैं, इस सिनेमा को देख पाएंगे। इसकी शुरुआत हम कर रहे हैं और ऐसे में पवन सिंह से बड़ा स्टार कोई दूसरा हो नहीं सकता था। इसलिए हमने उनके साथ आने वाले दिनों में पांच फिल्में करेंगे। हम विश्वास दिलाते हैं कि जिस तरह से हमने भोजपुरी गाने की दशा और दिशा बदल दी, उसी तरह हम फिल्मों को भी एक नया आयाम देंगे। #Saregama #Pawan Singh #Bhojpuri #bhojpuri films #Bhojpuri CMD #Vikram Mehra हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article