/mayapuri/media/post_banners/013ac6f7f1a866a6dcd0adbf1af92e274f390908dbbd45254a39abb21852a188.jpg)
भोजपुरी फिल्मो के पावर स्टार पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म "कइसे हो जाला प्यार" 19 मई को देशभर में रिलीज होने वाली है. इसको लेकर पवन सिंह ने मशहूर फिल्म निर्माता और वितरक निशांत उज्जवल को इंस्टाग्राम पर टैग कर जानकारी दी. जवाब में निशांत उज्जवल ने भी उनकी फिल्म का पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कहा कि पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से दर्शकों के बीच एक बेहतरीन फिल्म लेकर आ रहे हैं. अपने चहेते स्टार की फिल्म को प्यार और आशीर्वाद देने के लिए तैयार हो जाइए.
/mayapuri/media/post_attachments/2f60c2c14358c01b2d17ff0b13a4e516f8025a98aac39e0810eb83caaf55fcd0.jpeg)
निशांत उज्जवल ने कहा कि "कइसे हो जाला प्यार" एक शानदार लव स्टोरी है, जिसके जरिए पवन सिंह और काजल राघवानी लंबे अरसे बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं जिसको लेकर दोनों के फैंस को बेसब्री से इंतजार है. उनके साथ फिल्म में ब्रजेश त्रिपाठी, राज प्रेमी, अमित शुक्ला भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा है. निर्माता राजीव रंजन सिंह और अमित कुमार सिंह हैं. फिल्म को रेनू विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट देशभर में रिलीज कर रही है. रेनू विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट भोजपुरी की सबसे विश्वसनीय और भरोसेमंद वितरण चैनल फिल्म निर्माताओं को प्रदान करती है.
/mayapuri/media/post_attachments/f9fd0accf1b2bbef4ef8618670b20023b7527599ca7f9764cae4f5a3ca3378e9.jpeg)
वही फिल्म को लेकर पवन सिंह ने भी दर्शकों से आग्रह किया कि वह एक बेहतरीन साफ-सुथरी और सामाजिक फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर अपने पूरे परिवार के साथ देखें. फिल्म पूरी तरह से पैसा वसूल वाली है. दर्शक इसमें कभी भी बोर नहीं होंगे और फिल्म में भरपूर मनोरंजन दर्शकों को मिलेगा. फिल्म के गीत संगीत भी एक से बढ़कर एक हैं. तो अभी से फिल्म "कइसे हो जाला प्यार" को देखने के लिए मन बना लीजिए.
/mayapuri/media/member_avatars/mayapuri logo red box -2.jpg )
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)