/mayapuri/media/post_banners/a1bf817b687408f7ff52ab951477bf67bce3dcf30d267787839d284036c5ca09.jpg)
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के युवा स्टार राघव नैयर इनदिनों काफी व्यस्त चल रहे हैं. उनके पास फिल्मों और वेब सीरीजों की कतार लगी हुई है, लेकिन राघव नैयर इन दिनों उन्हीं प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें उनकी सशक्त भूमिकाएं हों. राघव नैयर की आगामी भोजपुरी फिल्म "राम का संग्राम" की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की धर्मनगरी बनारस में हुई है और अब इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अपने आखिरी चरण में है. इस फिल्म में राघव नैयर का किरदार एक बेहद ही आक्रामक युवा का है जो कि अपने अधिकारों के लिए किसी से भी टकरा जाने की हिम्मत रखता है.
/mayapuri/media/post_attachments/c7920faab0bb2adf3c1a65549efdbc396b98cf7f2ff4c09eb3bd3ddc4dd7d93e.jpg)
2018 में प्रदर्षित सुपरहिट भोजपुरी फिल्म "हल्फा मचा के गइल" से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता राघव नैयर के पास आज फिल्मों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में एक से बढ़कर एक फिल्में किया है और आज वह हर निर्माता निर्देशक की पहली पसंद बन चुके हैं. उनके कमाल की अभिनय टाइमिंग और हर सेगमेंट पर पकड़ ने उन्हें एक बेहतरीन अभिनेता बनने में काफी मदद किया है. उन्होंने लाडो, अतीत के अलावा कई प्रोजेक्ट्स में बड़े सितारों के साथ मे भी काम किया हुआ है. राघव नैयर लंदन आधारित भोजपुरी फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुके हैं और लोगों ने उन्हें उनकी भूमिकाओं में पसन्द भी किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/08e13257ffeec87ef1ff21fc3c02da4bb865c67076b64996fd822258f45165e1.jpg)
हाल फिलहाल अब वह अपने आगामी फिल्म "राम का संग्राम" की बाकी की तैयारियों में लगे हुए हैं. फिल्म "राम का संग्राम’’ के निर्माता हैं रचित शर्मा,सह निर्माता हैं रमेश नैयर, रोहित शर्मा, आभा शर्मा और दीपा नैयर. फिल्म के लेखन के साथ निर्देशन किया है समीर खान ने. डीओपी हैं मुकेश शर्मा. फिल्म में संगीत मुन्ना दुबे का है. इस फिल्म राम का संग्राम में राघव नैयर के साथ देव सिंह, अनारा गुप्ता, राधा सिंह व अयाज खान की मुख्य भूमिकाएं हैं . फिल्म बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा .
/mayapuri/media/post_attachments/86a895329d24f4b19ebda3b060c74c5a522cb463094ec065928950ca8527fc8f.png)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)