/mayapuri/media/post_banners/e63bb9c9f350c9afc7ec145fe72d2389019db3df076b0fb990a040601172d5a7.jpg)
भोजपुरी के लोकप्रिय सुपरस्टार सिंगर एक्टर राकेश मिश्रा का जलवा एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. उनका नया गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' रिलीज हो गया है और रिलीज के साथ ही इस गाने ने धमाल मचा दिया है. गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' को अब तक 1 दिन में 3.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. राकेश का यह गाना मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज हमार भोजपुरी रिलीज हुआ है. यह एक बेजोड़ मनोरंजन वाला गाना है जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/208566ea56913f1fac549eba236677a2b21be59ab9fcbddad6ba31c482947330.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3b8456e6e63a69f080bb84c2b0598228392d9f626ae63e19669498b27469e84b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/12fc2e787082129d9d030056c1de44315d41dace7a76b58bc905835fbf0b5828.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/772e1277d4b6b31fcf3308f6d6d3f469f3af5530e6b6384078f12862db6ef281.jpg)
गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' को राकेश मिश्रा ने भोजपुरी की सुरीली आवाज की मलिका शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है. इनका डुएट लोगों को खूब भा रहा है. तभी इसके व्यूज का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं. गाने की खूबसूरत लिरिक्स के अलावा इसमें राकेश मिश्रा और स्टनिंग एक्ट्रेस नीत महाल की केमिस्ट्री भी लाजवाब है. गाने में राकेश के डबल शेड नजर आ रहे हैं. गाने की मेकिंग भी कमाल की है. इस गाने में राकेश मिश्रा का स्वैग और नीत महाल की नखरे वाली अदाएं दर्शकों के ऊपर अपना जादू चला रही है. कुल मिलाकर देखा जाए तो राकेश मिश्रा का इस साल का यह चार्टबस्टर गाना होता मालूम प्रतीत हो रहा है. इसके लिए राकेश मिश्रा ने भोजपुरी के श्रोताओं और दर्शकों से अपील की है कि इस गाने को खूब सारा प्यार और दुलार दे.
/mayapuri/media/post_attachments/6bd812d0ff9fe04d8fe4bd87470af313f0a698d3b00b5e85aca1335abfbdc090.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ecedb64247741deb501f04c7da4a3b477594dd9475451e46719bb3f1609dde3b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8df84b5fe3d8d3ea416d4edad778e1c3d5e6a662324153a6bba7b0eec3997cc9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1fb44d307f7bd8acc55116ca8f0361b83c928eff3217704681e38bd0d86cc2aa.jpeg)
गौरतलब है कि गाना 'बाहुबली - अपना नाम ही ब्रांड है' में राकेश मिश्रा और शिल्पी राज की खूबसूरत आवाज के साथ नीत महाल की जोड़ी को दर्शकों ने सराहा है. गाने में लिरिक्स प्रकाश बारूद ने दिया है जबकि म्यूजिक सरविंद मल्हार का है. इस गाने में कांसेप्ट संग्राम सिंह, पीआरओ रंजन सिन्हा और कोरियोग्राफर मंटू शर्मा है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)