वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रिलीज रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव का बोलबम सांग 'चलिएगा जीजाजी बुलेट से ही' By Mayapuri Desk 02 Aug 2023 | एडिट 02 Aug 2023 13:11 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों शिव भक्ति में रम गए हैं और उनके साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव भी शिव भक्ति में रमी हुई नजर आ रही हैं। जी हां! यह नजारा देखने को मिला है फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ बोलबम गाना 'चलिएगा जीजाजी बुलेट से ही' के वीडियो में। इस गाने की वीडियो में हम देख पा रहे हैं कि भगवा रंग का टीशर्ट पहने रितेश पांडे प्रसन्नतापूर्वक कभी घर के बाहर बारिश की फुहार में भीगते जाते हुए कांवरिया समूह को देखते हैं तो कभी मंद मंद मुस्कुराते हुए भगवा कुर्ता पहने सजधज रही माही श्रीवास्तव को देखते हैं। इससे साफ पता चल रहा है कि रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव शिव भक्ति में मगन मस्त हो गए हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि दरवाजे पर खड़े होकर रितेश पांडे बारिश की फुहार और काँवरिया गण को निहार रहें, तभी उनके पास माही श्रीवास्तव घर से निकलकर आती हैं तो उनसे रितेश पांडे कहते हैं कि 'हवे सावन के महीना पानी बरसतs, मन बाबा के दर्शन खातिर तरसतs, लागे भीड़ होइ जाई असो गेट से ही... तो इस पर माही श्रीवास्तव कहती हैं कि 'भले पहुंचेगें देवघर लेट से ही, बाकी चलिएगा जीजा जी बुलेट से ही... मन धन्य होई बाबा के भेंट से ही... वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत शिवभक्ति बोलबम गीत 'चलिए गा जीजाजी बुलेट से ही' का वीडियो जहां बहुत ही शानदार और भक्ति माहौल में फिल्माया गया है वहीं इसके ऑडियो को रितेश पांडे और शिवानी सिंह ने भक्ति में डूब कर गाया है। यह बोलबम गीत देखने और सुनने में बहुत ही मनमोहक लग रहा है। गाने के वीडियो में जीजा साली के नोकझोंक रीयल बनाते हुए शानदार परफॉर्मेंस किया है रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव ने। इस गाने के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। गीत लिखा है बलिया विकास ने, संगीत दिया है धर्मेंद्र चंचल (विंध्य स्टूडियो वाराणसी) ने। वीडियो डायरेक्टर विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। परिकल्पना छोटन पांडे ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है। #ritesh pandey #Worldwide Records #Mahi Srivastava #Bolbam song #Chaliye Jijaji Bullet Se Hi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article