/mayapuri/media/post_banners/75772cb87e80ed4a56a640835c7cf93cafdc7c47e5480a5bacd35f2ba2cd1c07.jpg)
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में रितेश पांडे का नाम टॉप सिंगर्स में शुमार किया जाता है. उनके धमाकेदार गाने अक्सर वायरल हो जाते हैं. होली के पहले उनके नए गाने ने धमाल मचा रखा है. सिंगर एक्टर रितेश पांडेय का होली सांग 'रंग से एलर्जी' ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. गाने को महज कुछ ही समय में 14 लाख से ज्यादा व्यूज और 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/aa5d3dbca62e5a04a4ff644cc3ecff839190f818e6e8dfaf6d144c13fa8bdf47.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db56c385a63df16f2ebd87d2e49ffa8886201e80efc3011a5faf239598e65677.jpg)
उनका यह होली सांग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है. म्यूजिक वीडियो में एक्टर रितेश पांडे अपने चिर परिचित अंदाज में ऑडियंस को एंटरटेन करते दिख रहे हैं. और इसमें उनका साथ अभिनेत्री काजल राज ने दिया है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. इस गाने को रितेश पांडेय के साथ ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. उन्होंने रितेश पांडेय के साथ मिलकर प्लेबैक सिंगिंग किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/19499fc3ab6494ca62001989750bcf592084c8c8501389ab302cebdd09d4310d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/729633f7b6bd22717f3cfb3d47b2c392bdb8ba2c6cefee1f37d49d5b5c62538c.jpg)
निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हम गाने की सफलता पर बहुत ही खुश है क्योंकि गाने यूट्यूब पर दर्शकों को पसंद आ रहा है. गाने को खुद रोटेश पांडेय ने गाया है साथ ही उन्होंने गाने में परफॉर्म भी किया है जिससे गाने की भव्यता और भी बढ़ गई. वे जब भी किसी गाने में आते हैं तो गर्दा ही उड़ा जाते हैं. आगे भी हम अपने दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक गाने लाते रहेंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/4a52e5fb5a89ad2f5c4995f3cf080c84ccde45a37bc3de0d7623a97741289ef2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/08cc300b3009c6d455a2b451ff2211146513b3f4c53b60ec7872c3272aa1b73d.jpg)
गाने में रितेश पांडेय अपनी साली काजल राज के साथ होली खेलने के लिए उससे कहते है लाइल बानी रंग... रंगब अंग अंग... साली जी ए साली जी... होली के उमंग... करा न बेढंग... साली जी ए साली जी... काहे भगेलू डेराई, नइखे घोरल मिरचाई.... इस पर काजल राज जबाव में कहती कि मोरा इरादा न फर्जी बा... ए जीजा जी... डलववाई का न तोहरा से मर्जी बा... जीजा हई रंग से एलर्जी बा....
गाने जहां रितेश अपने मस्तीभरे अंदाज में डांस कर रहे हैं वही काजल उनका साथ बखूबी दे रही है. इस गाने में रितेश हरे रंग की शर्ट और काले रंग के जीन्स पहना है, तो काजल ने वेस्टर्न ऑउटफिट कैरी किया है.
/mayapuri/media/post_attachments/96277ad7a79c6fca44255f2e0025fb680ec5361537a25913d0fdfefc268cc999.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2159bae5d6a4709bfc5f37ec9e3999a9a9390a6dd2b8b333ac86752d65bbd564.jpg)
म्यूजिक वीडियो के पिक्चराइजेशन में रितेश के साथ काजल राज डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है. दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद की जा रही. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत इस गाने के लिरिक्स राहुल राज पांडेय ने लिखे हैं, म्यूजिक विक्की वॉक्स का है, गाने को कंपोज राहुल राय ने किया है, वही इसकी परिकल्पना छोटन पांडेय, कैमरा सुनील बाबा, ब्रिजेश यादव और एडिट पप्पू यादव ने किया है. गाने के कोरियोग्राफर बॉबी जंक्शन है. डीआई रोहित सिंह और पोस्टप्रोडक्शन की जिम्मेदारी पंकज सोनी ने निभाई है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)