/mayapuri/media/post_banners/c5413a509857fe39721f998bb57c1dd5fff12520171fb934e8ad97dc4116ce19.jpeg)
नच बलिए व स्मार्ट जोड़ी फेम भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों एक चर्चे में हैं. वजह है उनकी कुछ वायरल तस्वीर, जिसमें वे एक एक्ट्रेस को डेट करते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल भी हो रहे हैं और उनके फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं. विक्रांत इन तस्वीरों से जिस एक्ट्रेस के साथ नजर आयें हैं, वो भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री संचिता बनर्जी. वैसे आपको बता दें कि विक्रांत और संचिता की ये तस्वीरें उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' के सेट से है.
/mayapuri/media/post_attachments/e21c015c0b373f4b17bef028045ef66e77f374eff8bb1e684686144bedff8295.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/225958116adf3e61f7bce21a3b92d11340c2d6e0344713c62541069984643ab2.jpeg)
इस फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत और संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में है और इस फिल्म की शूटिंग भी इन दिनों जोर – शोर से चल रही है. फिल्म की शूटिंग के दौरान ही एक रोमांटिक सीक्वेंस दोनों पर फिल्माया गया, जिसकी फोटो अब सोशल मीडिया में आ गई. लोगों को दोनों कि जोड़ी बेहद पसंद भी आ रही है. वायरल फोटो को लेकर विक्रांत ने कहा कि हमारी जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है, तो फिल्म भी यकीनन लोग पसंद करेंगे. यह फिल्म हर एक इंसान को देखना चाहिए. हेल्दी एंटेरटैनमेंट के साथ भोजपुरी में हम एक शानदार सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक से बढ़ कर एक कलाकार दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/7b7305e676d49cc0cd12d928c010311359f72444836a318c6ee255be063cd4cf.jpeg)
आपको बता दें कि फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी एवं निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं. फिल्म की शूटिंग लखनऊ के खूबसूरत लोकेशन में हो रही है. फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ साथ ऋषभ कश्यप,संचिता बनर्जी, यामिनी सिंह और श्रुति राव मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ऋतु पांडेय, अनूप अरोड़ा भी होंगे. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/461307bf381b1ce40faef5c905ea9301569722cd91aaeeac10bdcf7d89db31bc.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)