Advertisment

Shilpi Raj और Rakesh Tiwari का गीत 'दिलवा शीशी मे' हुआ रिलीज, Mahi Shrivastava के एक्सप्रेशन ने लूटी महफिल

author-image
By Mayapuri Desk
Shilpi Raj और Rakesh Tiwari का गीत 'दिलवा शीशी मे' हुआ रिलीज, Mahi Shrivastava के एक्सप्रेशन ने लूटी महफिल
New Update

भोजपुरी सिनेमा जगत को अपनी आवाज पर झूमने को मजबूर बार देने वाली ट्रेंडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज का आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं वही सुपरसिंगर राकेश तिवारी भी आज इंडस्ट्री का जाना माना नाम बन चुके हैं. अब आप सोच रहे हैं कि हम इन दोनों की बात क्योंकि कर रहे हैं. बात दरअसल ऐसी है कि इन दोनों ही सिंगरों का नया लोकगीत 'दिलवा शीशी मे' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल चैनल से जारी किया गया है. जिसमें दोनों की आवाज ने दर्शकों अपना दीवाना बना दिया है. 'दिलवा शीशी मे'  में हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने परफॉर्म किया है. और वो काले रंग के सलवार कुर्ती में गजब का कहर ढह रही है. दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है.

गाने में एक प्रेमी जोड़ी दिखाया गया है. जिसमें प्रेमिका माही अपने प्रेमी से कहती हुई नजर आ रही है कि प्यार कहिला के ना हो निभावे के पड़े...मिले जब जब बुलाइव  आवे के पड़ी...अरे इतना गुस्सा..तोहके जब जब बुलाइव मिले आवे के पड़ी..अरे ई हर बात बोलदी ऋषि में काटके करेजा दिल लेले जा शीशी में....

गाने में माही श्रीवास्तव के हाओ भाव दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए काफी है. वही इनकी एक एक अदा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है.  गाने में यही भारतीय परिधान में एक दम बला की खूबसूरत लग रही है. 

गाने में दोनों की जोड़ी एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रही है. वही बीच बीच मे राकेश तिवारी भी गाने में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ने भी गाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'दिलवा शीशी मे' को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सुपर सिंगर राकेश तिवारी ने साथ मिलकर गाया है. गाने को सूरज बेदर्दी ने लिखा है. वही इसका संगीत त्रिभुवन यादव ने दिया है. 'दिलवा शीशी मे' निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. गाने का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. गाने का मिक्स मास्टर त्रिभुवन यादव, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

#mahi shrivastava #shilpi raj #Rakesh Tiwari
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe