रिलीज हुआ Shivani Singh और Mahi Shrivastava का नया सांग 'GAS KHATAM BA' By Mayapuri Desk 01 Sep 2023 | एडिट 01 Sep 2023 11:58 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर भोजपुरी इंडस्ट्री की महशूर अभिनेत्री माही श्रीवास्तव ने अपने अभिनय और डांस मूव्स से सभी का मन मोह लिया है. आज माही किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपना एक लगा मुकाम हासिल कर लिया है. हालही में माही श्रीवास्तव के आये सभी गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. वही अब माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह का नया स्पेशल गाना 'गैस खतम बा' रिलीज किया गया है. जिसमें माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसशन ने दर्शकों का मन मोह लिया है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल चैनल पर बार बार सर्च किया जा रहा है. इस गाने में माही ने भारतीयों की पारंपरिक परिधान पहना जी जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत लग रही है. वही उनके डांस मूव्स दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इस गाने में माही अपने पिया से कहती है कि हम जब मांगे तो कहेला तोहर गैस खतम बा....ए पियवाउ करेला बाहरा ऐश घरे कैश खतम बा...ए पियवाउ करेला बाहरा ऐश घरे गैस खतम बा...पइसा न अटल साड़ी भी फाटल लाइस खतम बा.... गाने में माही के साथ उनके को स्टार ने बहुत अच्छे तरीके से निभाया है. दोनों के बीच की केमेस्ट्री बहुत ही जबरदस्त दिखाई दे रही है. दोनों ने अपने एक्सप्रेसशन से गाने. के चार चांद लगा दिए हैं. गाने बहुत ही शानदार बना है. वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'गैस खतम बा' को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है. वही इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया हैं. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है. वही इसका निर्देशन विजहेल ने किया है. इसके कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल है. ?si=V5PKG6yILwHzEfun #bhojpuri latest song #bhojpuri songs #bhojpuri new songs #shivani singh bhojpuri singer #shivani singh gas khatam ba song #mahi shrivastava gas khatam ba हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article