/mayapuri/media/post_banners/c908b1dbf2c90a0a2e533208360609e612531be96d14d00f470c0ba3dd988514.jpeg)
यश कुमार एंटरटेनमेंट से बनने वाली भोजपुरी फिल्म 'कुरुक्षेत्र" की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म में सुपर स्टार यश कुमार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी. उन्होंने अपने फ़ेसबुक वाल पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि इस फिल्म की निर्माता निधि मिश्रा हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन सुजीत वर्मा कर रहे हैं. सुजीत वर्मा इससे पहले भी कई फिल्मों में यश कुमार के साथ काम कर चुके हैं. 'कुरुक्षेत्र" यश कुमार की एक ओर कथा प्रधान फिल्म है, जिसका उनके फैंस और भोजपुरी के दर्शकों को इंतजार होगा.
/mayapuri/media/post_attachments/1221b2aea51deeef2c30a2fcff1210ba51442ebaf138662d326b348831b38714.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/7524bf5645b37d13f797b2c218ecb99a7e008cf474f269928707369bd6c561d4.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/1287c637b5f657d212db2bf7043017da4aada35ce8cad7a65c32259c944a0f62.jpeg)
फिल्म "कुरुक्षेत्र" को लेकर यश कुमार का मानना है कि फिल्म नाम के अनुरूप होगा और इसकी कहानी अलग होगी. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की कहानी दर्शकों के दिल जीत लेगी. मुझे कहानी बेहद खूबसूरत लगी और मुझे लगता है कि यह दर्शकों को भी पसंद आएगी. अभी हमारी फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है और पहले दिन की शूटिंग में जो एनर्जी हमलोगों ने बनाई है, उसी के साथ पूरी फिल्म की शूटिंग करनी है. हर बार की तरह इस बार भी हमारा प्रयास होगा कि हमारी फिल्म दर्शकों को पसंद आए. फिल्म के गाने और संवाद की भव्यता इस फिल्म का आकर्षण होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/00cbb3be099b08a621eaad33389a6a65c17d8a7f8987bf0dc680b30db9f4a98e.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/045774b8bd8d86476d1a668dd52d6a2ff762c59be1288c8e8b8743659c3f0414.jpeg)
/mayapuri/media/post_attachments/1068f8e0058bef2b25cd8c2bd5d46fcce9de6fd8e5040ea40c72bef29fad2e08.jpeg)
उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके साथ में रक्षा गुप्ता, प्रीति सिंह, प्राची सिंह, रेयांश सिंघानियाँ, सुशील सिंह, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, सुबोध सेठ, राधे कुमार, धनंजय सिंह, श्रृष्टि मिश्रा के साथ साथ और भी बहुत से कलाकार नज़र आयेंगे. फिल्म के प्रचारक रंजन सिन्हा हैं. यश ने कहा कि मैं चाहूँगा कि आप मेरी फिल्मों के लिए दुआ करें और आशीर्वाद बनाए रखें.
/mayapuri/media/post_attachments/eff2d913655521918351d2e98df7eea90e98b5a23ed5ada67d29134288939fd6.jpeg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)