Pradeep Pandey Chintu और Ananjay Raghuraj की फिल्म "BHARAT BHAGYA VIDHATA" का टीजर हुआ जारी By Mayapuri Desk 12 Jul 2023 | एडिट 12 Jul 2023 11:15 IST in भोजपुरी New Update Follow Us शेयर हाई आईक्यू एंटरटेनमेंट एलएलपी के एसोसिएशन में B4U मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत सुपरस्टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्म "भारत भाग्य विधाता" का टीजर आउट हो गया है. फिल्म का टीजर मार धार एवं एक्शन से भरपूर है. टीजर में एक बार फिर से प्रदीप पांडे चिंटू का जलवा देखने को मिल रहा है. इस फिल्म में चिंटू एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जिनका स्क्रीन अपीयरेंस काफी अपीलिंग है और यह दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित भी करता है. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, अरविन्द कुमार अग्रवाल व म्यूजिक सेटेलाइट हैं और इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक अनंजय रघुराज ने किया है. फिल्म "भारत भाग्य विधाता" का टीजर B4U भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. फिल्म के टीचर से साफ जाहिर होता है कि फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की है. 1 मिनट 26 सेकंड के रनटाइम वाले फिल्म के टीजर में प्रदीप पांडे चिंटू की एंट्री पुलिस यूनिफॉर्म में एक इमानदार ऑफिसर की छवि में होती है. टीजर में दिखे डायलॉग इस बात की ओर इशारा कर रही है कि फिल्म में संवाद और डायलॉग बेहद मनोरंजक और खास होने वाले हैं. चिंटू के साथ इस फिल्म में संचिता बनर्जी नजर आने वाली है जिनके साथ टीजर में चिंटू शादी करते नजर आए हैं. पावर पैक स्टाइल के मामले में भी चिंटू का कोई जवाब नहीं. हालांकि फिल्म का एक्शन सीक्वेंस रोहित शेट्टी की फिल्मों की याद दिलाती है जो अपने आप में अभूतपूर्व है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आपको बता दें कि प्रदीप पांडे चिंटू पिछले साल सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले भोजपुरी अभिनेताओं की सूची में नंबर वन पर रहे, जिन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का भी अवार्ड मिल चुका है. वे अब देशभक्ति से ओतप्रोत फिल्म "भारत भाग्य विधाता" के जरि जैक्सए फिर से भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार हैं. फिल्म "भारत भाग्य विधाता" में प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी के साथ भूपेंद्र सिंह, विनीत विशाल, उमेश सिंह धामा वर्मा मुन्ना सिंह साहिल शैख़, पुष्पेंद्र सिंह संजीव मिश्रा और करिश्मा सैनी प्रमुख भूमिका हैं. निर्देशक अनंजय रघुराज है. कथा, पटकथा व संवाद अरविन्द तिवारी है. संगीतकार साजन मिश्रा है. गीतकार शेखर मधुर, आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी, अताउल्लाह आशिक़ हैं. गायक प्रदीप पांडेय चिंटू, जतिंदर सिंह अली प्रियंका सिंह इन्दु सोनाली, रोहित कुमार, विजय चौहान शिल्पी राज हैं. संकलन संतोष हरावडे है. छायांकन प्रकाश अन्ना है. मारधाड़ श्री श्रेष्ठा है. कोरियोग्राफर सोनू प्रीतम व मनोज गुप्ता और आर्ट डायरेक्टर संजय कुमार है. हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article